छत्तीसगढ़

बनाओ न बहाना बेरोजगारी भत्ता देने का वादा निभाना होगा – विक्की Make no excuse and keep the promise of giving unemployment allowance – Vicky

*बनाओ न बहाना बेरोजगारी भत्ता देने का वादा निभाना होगा – विक्की 

 

महासमुंद छत्तीसगढ़

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्की सलुजा ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की कहा कि ये प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार के खिलाफ हम तब तक लड़ाई लड़ेंगे जब तक हमारे बेरोजगार भाइयो व बहनों को जो बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था इसे जब तक पूरा नही किया जाएगा तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल दूसरे राज्य में जाकर कितनो भी झूठा प्रचार कर ले परन्तु जनता सब समझ चुकी है अब 2023 में आपको जनता सबक सिखाने वाली है।

भाजयुमो नेता विक्की सलुजा ने प्रदेश कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भूपेश सरकार 2018 विधानसभा चुनाव में 36 वादा किया था जिसमे 1 वादा बेरोजगारी भत्ता बेरोजगारों को देने वादा किया था उसे भी 3 साल हो गए है एक भी साल का नही दिया और जब वादा दिलाया तो कहते है कि हमने कोई वादा नही किया है कोई घोषणा पत्र में नही बोले है करके ये कांग्रेस सरकार केवल घोषणा किया परन्तु एक भी योजना या वादा अमल नही किया है और तो और अभी हाल ही में यूपी चुनाव खत्म हुआ है वहाँ कहते थे कि छत्तीसगढ़ में चरवाहा को 35000 रुपये दे रहे है हर जिले में फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट

 

 लगा दिए है ऐसे तमाम झूठ में झूठ प्रचार किया इस चीज को वहाँ की जनता समझ गयी है इसका परिणाम असम में दे चुके है और 10 मार्च को परिणाम आएगा उसमें यूपी में 2 सीट आ जाये तो बहुत है
श्री सलुजा ने सभी युवा मोर्चा के साथियों से अपील की है कि सभी साथी अब कमर कस के तैयार रहे बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर जिला स्तरीय इसके बाद प्रदेश स्तरीय धरना देंगे चाहे सड़क की लड़ाई लड़ना पड़े तो उसे भी लड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button