छत्तीसगढ़

करण उत्कल महिला समाज पिथौरा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया International Women’s Day celebrated by Karan Utkal Mahila Samaj Pithora

*करण उत्कल महिला समाज पिथौरा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया*

पिथौरा / स्थानीय करण उत्कल महिला समाज पिथौरा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को गरिमामय एवं समारोह पूर्वक मनाया गया । सर्वप्रथम भगवान जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस अवसर पर समाज की सभी महिलाओं ने केक काटकर , विभिन्न मनोरंजक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा इस अवसर को मनाया गया । समाज की अध्यक्षा श्रीमती लीना महंती ने उपस्थित सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय महिलाएं ना केवल कुशल ग्रहणी होती हैं साथ ही समाज एवं राष्ट्र के उत्थान में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है ।

 

हमें इस जिम्मेदारी को महसूस करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए । बेहद आत्मीय पूर्ण वातावरण में मनाये गए इस कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने सह भोज का आनंद लिया । इस अवसर पर श्रीमती लीना महंती श्रीमती पायल , श्रीमती रुचि , अमृता , कीर्ति , पूजा , रश्मि , रूपा , इंदिरा , राधा , अनीता , प्रीति , शालिनी , सरिता ,कंचन शिवानी , अपर्णा , लता , चंचला एवं मीनू महंती आदि उपस्थित थीं। समाज की महिला मंच द्वारा 1 अप्रैल उत्कल दिवस को भी समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया।

Related Articles

Back to top button