छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मुस्कुराते रहो योग गु्रप द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया महिलाओं का स्वस्थ और आत्मनिर्भर होना जरूरी-श्रीमती कनिका जैन

भिलाई। ओल्ड नेहरू नगर पार्क में मुस्कुराते रहो योग गु्रप के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योग पति श्रीमती कनिका जैन ने अपने सारगर्भित उदबोधन मे  महिलाओं एवं लडकियों को स्वस्थ,आत्मनिर्भर एवं प्रसन्न  रहने के लिए योग, हास्य योग एवं कई प्रकार के माध्यम से सुझाव दिए।

उन्होंने माता, बहन, पत्नी, और बेटी के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए स्वयं पर भी ध्यान देना चाहिए। संरक्षक नरेन्द्र श्रीवास्तव ने नारी को पूजा नहीं सम्मान की आवश्यकता है। उन्होंने धरती,नदी, गाय और नारी का उदाहरण देते हुए बताया कि हालत अच्छे नहीं है।  योग प्रशिक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि घर में मिला हुआ सम्मान व्यक्ति के लिए श्रेष्ठ प्रोत्साहनकर्ता होता है, उन्होंने योग तथा मुस्कुराहट की महत्ता को विस्तार से समझाते हुए अनुशासन पर बल दिया। इस अवसर पर आयोजित मेराथन म़े बालिकाओं के वर्ग मे प्रथम स्थान वर्तिका साहू,व्दितीय रिदिमा चन्द्राकर,  तृतीय हर्षिता खण्डेलवाल, रही

महिलाओं में प्रथम श्रीमती मधु गोयल, व्दितीय श्रीमती वैशाली अग्रवाल, तृतीय अरुन्धति खण्डेलवाल रही।  श्रीमती लीना चंद्राकर, श्रीमती मनीषा यादव , श्रीमती चित्रलेखा जोशी, श्रीमती रेणु शर्मा, श्रीमती रीना सिंह, श्रीमती मन्जु असाठी, एवं लडकियों में राशि परेता, तान्या सिंह,मोहिनी असाठी, मयूरी असाठी, मान्या सिंह एवं ईशू  को  सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समाजसेवी श्रीमती रीना सिंह (अजीत इन्टरप्राइजेज) का सहयोग प्रशंसनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन विनय चंद्राकर द्वारा किया गया । धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती मनीषा यादव ने किया ।

Related Articles

Back to top button