Uncategorized

*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने किया सम्मान*

बेमेतरा:- अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने महिला अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि माता को प्रथम गुरु का दर्जा प्राप्त है, समाज मे नारी को बराबरी का दर्जा दिया गया है। महिलाएं किसी भी क्षेत्र मे पुरुषों से कम नहीं हैं नारी मकान को घर बनाती है। धरती हो या आसमां नारी भर रही हर क्षेत्र मे नित नये रंग, साहस और संघर्ष से सक्षम बन जीत रही हर जंग। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, संयुक्त कलेक्टर ज्योति सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मेनका चन्द्राकर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव जसविन्द कौर अजमानी मलिक, कार्यपालन अभियंता पीएचई आशालता गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना, खनिज अधिकारी अर्चना ठाकुर, पशु चिकित्सक डॉ. साधना कुर्रे, सिविल सर्जन डॉ. वन्दना भेले, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य विभाग लता बन्जारे, जनपद पंचायत सीईओ साजा कुमारी कांति ध्रुव सहित अन्या अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button