Uncategorized
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य कलश बुधवार को यात्रा
बिलासपुर जिले ग्राम रमतला में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन जिसका बुधवार को होगा भव्य कलश यात्रा वही श्रीमद् भागवत कथा के कथा वाचक पंडित राजेंद्र दुबे रहेंगे उनके द्वारा सात दिनों तक अमृत रूपी श्रीमद् भागवत कथा श्रवण भक्तों को कराया जाएगा बुधवार को भागवत महात्मा की कथा सुनाई जाएगी वही परायण करता पंडित अनुराग दुबे एवं सहयोगी में नितेश दुबे सहित अन्य विप्र जन शामिल रहेंगे