Uncategorized
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य कलश बुधवार को यात्रा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बिलासपुर जिले ग्राम रमतला में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन जिसका बुधवार को होगा भव्य कलश यात्रा वही श्रीमद् भागवत कथा के कथा वाचक पंडित राजेंद्र दुबे रहेंगे उनके द्वारा सात दिनों तक अमृत रूपी श्रीमद् भागवत कथा श्रवण भक्तों को कराया जाएगा बुधवार को भागवत महात्मा की कथा सुनाई जाएगी वही परायण करता पंडित अनुराग दुबे एवं सहयोगी में नितेश दुबे सहित अन्य विप्र जन शामिल रहेंगे