स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय के लिए स्वीकृत सेटअप में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नही होगा There will be no change in the approved setup for Swami Atmanand Government Adarsh Higher Secondary School of Excellence.
स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय के लिए स्वीकृत सेटअप में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नही होगा
कवर्धा, 08 मार्च 2022। जिला मुख्यालय के एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल में परिवर्तित करने के तारतम्य में शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा का चयन कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। जिसके तहत् विद्यालय का नाम स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय हिन्दी माध्यम कवर्धा रखा गया है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सजेस अंग्रेजी माध्यम की भांति प्रबंधन समिति की देखरेख में संचालित होगी। संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर के दिए गए निर्देशानुसार विद्यालय के लिए स्वीकृत सेटअप में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नही किया जाएगा। विद्यालय के शिक्षक संवर्ग, कर्मचारी यथावत प्रतिनियुक्ति पर कार्य करते रहेगे। यदि वे प्रतिनियुक्ति नही चाहते है, तो उन्हे उनके असहमति के आधार पर जिले के अन्य विद्यालय के रिक्त पदो पर पदांकित किया जाएगा। ऐसे रिक्त हुए पदो के लिए जिले के अन्य शासकीय विद्यालयो में कार्यरत शिक्षक संवर्ग, कर्मचारी से आवेदन मगाकर प्रबंधन समिति के द्वारा चयन किया जाकर प्रस्ताव अभिमत के साथ संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर को भेजी जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 6वीं से 12वीं तक पूर्व की भांति विद्यार्थी अध्ययन करेंगे किसी प्रकार संकाय या दर्ज में कमी करने की योजना नही है। वर्तमान में जो विद्यालय का स्वरूप है, उसमे डीएमएफ की राशि से अधोसंरचना में सुधार करते हुए सुविधा युक्त विषयवार प्रयोगशाला, पुस्तकालय, इको फ्रैंन्डली शौचालय, व्यवस्थित सायकल स्टेन्ड, मुख्यद्वार, प्रार्थना सभा, उच्च गुणवत्ता के फर्नीचर, स्मार्ट क्लास, किचन गार्डन तथा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कमरे का निर्माण कार्य किया जाएगा। पर्याप्त प्रायोगिक उपकरण, खेल सामग्री, व्यायाम उपकरण, पुस्तकालय में संदर्भ पुस्तक के अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित पुस्तकां की व्यवस्था की जाएगी। वर्तमान में कार्यरत स्टाफ से प्रतिनियुक्ति में रहने के लिए सहमति मांगी गयी है। उक्त विद्यालय के लिए हिन्दी माध्यम के व्याख्याता राजनीति शास्त्र 1, भूगोल 1, संस्कृत 2, अंग्रेजी 2, हिन्दी 2, रसायन शास्त्र 2, गणित 1, भौतिक 2, जीव विज्ञान 2, प्रधान पाठक 1, उच्च वर्ग शिक्षक विज्ञान 1, हिन्दी 1, संस्कृत 1 कला 1 के लिए प्रतिनियुक्ति पर अन्य शासकीय विद्यालय में कार्य करने वाले शिक्षको से सहमति पत्र के साथ 25 मार्च 2022 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।