Uncategorized

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वसहायता समूहों के महिलाओं को सम्मानित किया

अकलतरा नगर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय खिसोरा के संकुल केंद्र अकलतरा बालक में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित किया गया जिसमें नगर के शासकीय शालाओं के महिला स्वसहायता समूहों के सदस्यो एवम शाला प्रबंधन समिति के पचास प्रतिशत महिलाओं के योगदान देने वाले महिला पलको का सम्मान किया गया ।इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य तथा पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवम कर्मकार कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती मंजू बैंस ने बताया कि कैसे महिलाओं को अपने अधिकारों की रक्षा करने हेतु अपने मताधिकार का उपयोग अपने अंगूठे से करना चाहिए ।उन्होंने यह भी कहा की समाज में नारी शक्ति की पहचान लोगो के समांतर कार्य करके ही दिलाया जा सकता है ।साथ ही उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की माताओं को अपने घरों की बेटियों को पढ़ा लिखकर एक सशक्त माध्यम से अपने पैरो पर खड़े होने तक उनको सुरक्षित रखने हेतु शिक्षित करना होगा एवम अपने अपने घरों के बेटो को अपने परिवारों के महिलाओं के सम्मान के साथ साथ अन्य घरों के महिलाओं का सम्मान करने की शिक्षा देनी चाहिए ।जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती रजनी सत्तू सत्यनारायण साहू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को प्रत्येक कार्य में पुरुषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए तथा कभी भी अपने को लाचार एवम कमजोर नही समझना चाहिए ।मानव अधिकार संगठन जेजेएफ के जिला अध्यक्ष सीता टंडन ने बताया की महिला अपने अधीनस्थ परिवार की रिंढ की हड्डी होती है तथा वह अपने को केवल चूल्हा चक्की तक ही सीमित न रहकर अपने परिवार के आर्थिक व राजनीतिक व्यवस्था को भी संचालित कर सकती है ।उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों को भली भांति समझना होगा और गांव,नगर ,राज्य तथा देश के विकास में योगदान देते रहना होगा ।सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती रत्नमाला सिंह और स्वाति राठौर ने भी इस अवसर पर सभी महिलाओं को भी संबोधित किया । कार्यक्रम के बीच में उन महिला पलको का भी सम्मान किया को अपने बच्चो को लगातार स्कूल भेजते है और दैनिक गृह कार्य अपने बच्चो को करवाते है ।कार्यक्रम के अंत में बालक अकलतरा के सकुल समन्वयक श्री जयंत सिंह क्षत्रिय ने समस्त अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया ।संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन शाला की शिक्षिका श्रीमती अर्चना शर्मा ने किया ।इस अवसर पर एनएसयूआईजिला अध्यक्ष अंकित सिसोदिया ,अमित यादव शाला के प्रभारी प्रधान पाठक श्री कमल किशोर केसरवानी ,दामोदर चौधरी ,श्रद्धा डहरिया ,शैल शर्मा , खिसोरा पंचायत के सरपंच की पत्नी श्रीमती सरला कुर्रे , प्रेमा कुर्रे ,सरस्वती यादव ,अशोक बाई तथा भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी ।

Related Articles

Back to top button