कवर्धा, बोड़ला। 08 मार्च 2022| को वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम कुमार मेरावी जनपद सदस्य एवं सरपंच श्याम मसरास ग्राम पंचायत बैरख एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य चैन सिंह धुर्वे द्वारा सर्व प्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात कक्षा नवमी के कुल 32 बालिकाओं को नि:शुल्क सरस्वती सायकल प्रदाय किया गया ।सरपंच श्याम मसराम ने कहा कि शासन द्वारा नि:शुल्क सरस्वती सायकल वितरण करने से बालिकाओं की विद्यालय में उपस्थिति बढ़ेगी एवं विद्यालय आने में सुविधा होगी । संस्था प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है आज बालिकाओं को सायकल मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदाय किया गया।यह शासन द्वारा सराहनीय पहल है।आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है जिसमें मैं यही कहूँगा कि महिलाओं की हक की लड़ाई आज भी जारी है ।हालांकि कई महिलाएं ऐसी है जो आज भी अपने हक के लिए लड़ रही है । आज महिला के अधिकार, सम्मान दिलाने के लिए समाज को जागरूक करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है । मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय की व्याख्याता सुश्री् प्रेमलता ठाकुर मेम को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पेन एवं डायरी से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम मे क्षेत्र के जनपद सदस्य रामकुमार मेरावी, सरपंच ग्राम पंचायत बैरख श्याम मसराम, प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक विद्यालय बैरख तीजराम विश्वकर्मा एवं सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे ।
Related Articles
शंकराचार्य महाविद्यालय में एन्जाइम एंड इट्स यूटिलाइजेशन इन पोल्यूशन कंट्रोल पर व्याख्यान का आयोजन
October 21, 2019
Check Also
Close