सांसद, विधायक निधि के प्रस्तावित कार्यो का आयुक्त ने की समीक्षा

सांसद, विधायक निधि के विकास कार्यो में लापरवाही: तीन को नोटिस जारी
दुर्ग! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा आज अपरान्त 4 बजे से निगम कार्यालय में शासन की योजना मंडल व सांख्यिकीय विभाग से स्वीकृत सांसद निधि और विधायक निधि के प्रस्तावित विकास और निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई। सांसद और विधायक निधि के विकास और निर्माण कार्यो की नस्तियों की जानकारी के बारे में अनिभिज्ञता बताने वाले तीन अधिकारियों को नोटिस जारी कर 2 दिवस में उन सांसद और विधायक निधि के कार्यो की नस्ती आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा यह बेहद ही खेद जनक विषय है कि योजना मंडल से स्वीकृत सांसद और विधायक निधि के विकास और निर्माण कार्य अब तक लंबित है और वार्ड अधिकारियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों को उसकी जानकारी भी नहीं है। बैठक में कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता टी0के0 देव, जितेन्द्र समैया, जगदीश केशरवानी एवं समस्त वार्ड इंजीनियर उपस्थित थे। कल शाम 4.00 बजे आयुक्त श्री बर्मन द्वारा महापौर निधि और पार्षद निधि के विकास और निर्माण कार्यो की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित कर कहा कि उक्त निधियों के नस्तियों को अपडेट कर बैठक में उपस्थित हो।
बैठक में आयुक्त श्री बर्मन ने वार्डवार सांसद निधि और विधायक निधि के प्रस्तावित विकास निर्माण कार्यो की समीक्षा की। जिसमें अधिकारियों द्वारा बहुत से निर्माण कार्यो की नस्तियॉ अप्राप्त होने की जानकारी दी। एैसे तीन अधिकारी ए0आर0 रहंगडाले, गिरीश दीवान, तथा कुमारी स्वेता महलवार को उनके प्रभार के वार्डो में चल रहे सभी सांसद निधि और विधायक निधि के निर्माण कार्यो की नस्तियॉ 2 दिवस में प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। अन्यथा की स्थिति में फाईल/नस्ती गुम होने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की हिदायत दी गई।
बैठक में उन्होंने कहा जन अपेक्षाओं के अनुरुप सांसद एवं विधायक द्वारा योजना मंडल के माध्यम से प्रस्तावित स्वीकृत विकास और निर्माण कार्य नगर पालिक निगम दुर्ग में भेजा जाता है। जिसका क्रियान्वयन समय सीमा में किया जाना आवश्यकता होता हैं परन्तु दुर्ग निगम में बहुत से एैसे कार्य लंबित है। एैसे कार्यो के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा वार्ड अधिकारियों का वार्ड प्रभार बदलने के समय नस्तियों की लेन-देन का कोई रिकार्ड नहीं दिखायी दे रहा है एैसे में तो विकास कार्य प्रभावित होगा ही। उन्होंने जनता की मांग अनुसार सडक़, नाली, निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, सांस्कृतिक भवन निर्माण, शेड निर्माण, प्रतीक्षालय निर्माण, पुल-पुलिया निर्माण, देवांगन समाज भवन निर्माण, कातुलबोर्ड मेें आमा तालाब सौंदर्यीकरण, सहित अनेक विकास और निर्माण कार्यो की समीक्ष कर अधिकारियों को विकास और निर्माण कार्यो से संबंधित सभी दस्तावेज, परीक्षण, हल्का खसरा नंबर सहित नस्ती में शामिल करने निर्देश दिये। यदि विकास निर्माण कार्यो में कोई विवाद, रोक आदि हो तो पटवारी, संबंधित लोगों के समक्ष पंचनामा बनाकर अपने फाईल को अद्यतन अवश्य करें। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि जब नस्तियॉ आपको मिलता है तो उसमें तत्काल परीक्षण, जांच आदि से संबंधित जानकारी की टीप लिख कर आगे बढ़ायें अपने पास न रखें। सभी वार्ड अधिकारी एवं उनके वरिष्ठ अधिकारी सांसद, विधायक निधियों के विकास और निर्माण कार्यो के संबंध में पूछे जाने पर अप्राप्त बताया जाना अत्यंत खेद का विषय है। 2 दिवस में ऐसे प्रस्तावित विकास और निर्माण कार्य की नस्तियॉ मेरे समक्ष प्रस्तुत करनें। अन्यथा कड़ी कार्यवाही के वे स्वयं जिम्मेदार होगें।
यह भी देखें