छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

40 लाख से जर्जर सड़को का डामरीकरण हुआ शुरु, शहरी क्षेत्र के अनेको सड़को का भी होगा संधारण

दुर्ग । नगर के शहरी क्षेत्र में 40 लाख से जर्जर सड़को का डामरीकरण का कार्य शुरू हो गया,इसके साथ ही  शहरी क्षेत्र के अनेको सड़को के संधारण का भी कार्य होगा। इस कार्य का शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा भूमिपूजन कर प्रारंभ करवाया गया। इस कड़ी में 32 लाख से मिनाक्षी नगर वार्ड 53 व 8 लाख की लागत से पद्मनाभपुर पश्चिम वार्ड 45 तक डामरीकरण शहर की बहुप्रतिक्षित सड़को में राजेन्द्र पार्क से स्टेशन रोड होते हुए धमधानाका तक 8 करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा एवं नगर पालिक निगम द्वारा 1 करोड़ 70 लाख से वार्ड क्रं. 03 चंडी मंदिर से नया तालाब और सारथीपारा बीटी रोड मरम्मत, वार्ड 6 ईमली झाड़ से गोपाल मंदिर होते हुए अग्रवाल धर्मशाला होते हुए गिरीश शर्मा के मकान तक बीटी रोड/ सीसी रोड मरम्मत कार्य, वार्ड क्रं. 07 मान होटल से हरनाबांधा

मुक्तिधाम मार्ग बीटी रोड, वार्ड 14 एवं 15 में धमधानाका ब्रिज से पायल मेडिकल तक बीटी रोड, वार्ड 15 एवं 16 में पायल मेडिकल से मनोज राजपूत आयुर्वेदिक अस्पताल तक बीटी रोड, वार्ड 30 इंदिरा मार्केट बाजार के बाजू से प्रशासनिक भवन होते हुए जवाहर चौक तक बीटी रोड, वार्ड 30 में फरिस्ता काम्पलेक्स के सामने बीटी रोड, वार्ड 40 एवं 41 में जलाराम से मजार तक एवं त्रिलोचन बाल मंदिर के पीछे एवं रानी लक्ष्मी बाई चौक तक बीटी रोड, वार्ड 41 में केलाबाड़ी वेद के घर से कलकत्ता वाले के घर तक सीसी रोड, वार्ड क्रं. 51 में बीए सावरकर के घर के सामने तथा विराट

नगर सड़क नं. 02 में बीटी रोड, वार्ड 57 में उरला पटेल भवन सतनामी पारा व मुर्रा भ_ा से संगम चौक रोड में बीटी रोड, वार्ड 60 चौहान टाउन से शंकराचार्य कैम्पस गली में बीटी रोड का निर्माण ग्रीष्म ऋतु के अंतर्गत पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। वरिष्ठ विधायक वोरा ने कहा कि शहर के मुख्य व वार्ड के अंतरिक सड़को के डामरीकरण होने से आमजन को धुलमुक्त व गड्ढो से होने वाली दुर्घटनाओं से छुटकारा मिलेगा। भूमिपूजन में पार्षद दीपक साहू, ज्ञानदास बंजारे, प्रेमलता पोषण साहू, हेमा शर्मा, राजेश शर्मा, अंशुल पाण्डेय, अजय मिश्रा, भोजराज यादव, संदीप चौरसिया, पप्पू रमेश वास्तव, सतीष पाण्डेय, वीआरके राव सहित वार्डवासी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button