छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अलग अलग वार्डों के शिविर में अब तक 778 हितग्राहियो ने किया आवेदन

दुर्गं। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत छूटे हुए परिवार का नवीन एपीएल एवं बीपीएल राशनकार्ड बनवाने अब 8 मार्च एवं 9 मार्च तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक वार्ड शिविर का अंतिम दिन का आयोजन किया गया है। निगमायुक्त हरेश मंडावी के द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर यह निर्देश दिया गया है कि वे सम्बंधित वार्ड पार्षद को निरन्तर सूचित करते हुए शिविर का सफल आयोजन बनाए। सोमवार 7 मार्च को राशन कार्ड शिविर में ए,पी,एल, 35 एवँ बी,पी,एल 8,अन्त्योदय 1 ,नि:शक्त -0 आज टोटल  44 आवेदन प्राप्त हुए है। अब तक कुल आवेदन 778 प्राप्त,एपीएल एवं बीपीएल राशनकार्ड बनवाने अलग अलग वार्डों में लग रहा शिविर शेष 2 दिन कल और परसों  शिविर में आवेदन लिए जाएंगे उसके बाद निगम कार्यलय में आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

छूटे हुए राशन कार्ड का भौतिक सत्यापन किया जाएगा आवेदन करने हेतु राशनकार्ड शिविर अब 8 और 9 मार्च तक इन वार्ड में होगा शिविर- 30, 31, 32, 33,दिगम्बर जैन मंदिर,34, 35, 36, 37, 38,मोहन बाल मंदिर गंजपारा,39 40 41, 42,43,44,कसारीडीह,45,46,47,48 प्राथमिक शाला विवेकानंद सभागार,49, 50, 51, 52 शासकीय प्राथमिक शाला बोरसी,53,54,शासकीय प्राथमिक शाला पोटिया,55,शास,प्राथमिक शाला के अलावा पुलगांव,57,78 शासकीय प्राथमिक शाला उरला में पहुँचकर छुटे हुए परिवार अपना राशन कार्ड आवेदन देकर बनवा सकते है।

Related Articles

Back to top button