छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
बीएसपी सीएसआर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिया आत्मनिर्भरता का तोहफा साठ दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या 7 मार्च को ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए आदर्श इस्पात ग्राम चंगोरी में सीएसआर विभाग ने साठ दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। महिलाओं को स्वरोजगार व आत्मनिर्भर बनाने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक शिवराजन नायर ने किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा उन्हें सिलाई प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का समन्वय सीएसआर विभाग की कार्मिक सु रजनी रजक ने किया।