विधायक देवेन्द्र के भाई धर्मेन्द्र यादव ने मेहरबान सिंह पर 10 करोड का मानहानि के लिए भेजा नोटिस मुझको बदनाम करने वाले मेहरबान सिंह दस दिन में माफी मांगे-धर्मेन्द्र यादव
भिलाई। कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र यादव ने आयोजित पत्रवार्ता मे ंकहा कि मेरे और मेरे परिवार के उपर कालीबाड़ी के पास एक जमीन जो छग गृहनिर्माण मंडल की जमीन प्राईम लोकेशन और कार्नर की जगह है, उसको लेकर आरोप मेहरबान सिंह द्वारा जो लगाया गया है, उसे वह दस दिन के अंदर प्रमाणित करें नही तो मुझसे सावर्जनिक माफी मांगे, अन्यथा मैं सिविल शूट भी न्यायालय में दायर करूंगा । इस मामले में मैँ अधिवक्ता अमर चोपड़ा के माध्यम से मेहरबान सिंह पर 10 करोड़ रूपये का मानहानि का दावा का नोटिस भजा हूं।
जिस जमीन को मेहरबान सिंह निविदा या टेंडर बता रहे हैं, वह गृहनिर्माण मंडल द्वारा पूरा राज्य स्तरीय ऑफर मूल्य निकाला गया है,जिसके आधार पर मेेरे द्वारा यह जमीन अधिक मूल्य पर खरीदी गई है। हर 15 दिवस पर इस तरह का ऑफर गृहनिर्माण मंडल पूरे राज्य की जमीन को बेचने के लिए निकालते रहता है, हाउसिंग बोर्ड के जमीन की लागत मात्र 48 लाख थी, लेकिन कलेक्टर दर 2020-21 के अनुसार उक्त जमीन की कीमत 2 करोड़ 52 लाख रूपये हेै, गृहनिर्माण मंडल को एक करोड़ 85 लाख का फायदा हुआ है गृहनिर्माण मंडल ने कार्नर व प्राईम लोकेशन के लिए मुझसे 38 लाख रूपये और जीएसटी सहित अन्य राशि भी मुझसे ली है। लोन हेतु हाउसिंग बोर्ड स्वयं एनओसी देता है कि लोन लेकर पटा दिया जाये। मेहरबान सिंह या तो 10 करोड़ की जमीन को स्वयं खरीद ले, या फिर खरीददार ले आये, उक्त जमीन से मिलने वाला पैसा को मैं जिला अस्पताल में दान कर दूंगा।
गृहनिर्माण मंडल द्वारा ऐसे दो सौ लोगों की सूची मेरे पास है, जिन्होंने आफर के तहत गृहनिर्माण मंडल की जमीन खरीदी है। मेहरबान सिंह द्वारा जो मुझपर गंभीर आरोप मेरे और मेरे परिवार पर लगाया गया है। वह बुबुनियाद है, किसी परिवार के बहु बेटी पर लांछन लगाना अशोभनीय है, चूंकि मेरेा भाई देवेन्द्र यादव विधायक है, उसके नाम को भी घसीटना, कहीं न कहीं मेरे परिवार को बदनाम करने की बड़ी साजिश है। उन्होंने कहा कि वह कैसे किसी को चोर कह सकते है और चोर कैसे वह साबित करेंगे। मेहरबान सिंह शहर में सनसनी फैलाने के लिए इस तरह के मनगढंत आरोप लगा रहे हैं।
उनमें दम है तो वे मुझे टारगेट करे, मेरे परिवार को नही। 20 वर्ष से मैं सक्रिय राजनीति और अपना व्यापार संचालित कर रहा हूं। एक होटल मेरी पत्नी के नाम से था, जिसे दो साल पहले मैंने बंद कर दिया है। मैं कांग्रेस का एक साधारण सदस्य हूं। ये मेरी लड़ाई नही हर शहरवासियों की लड़ाई है। मेहरबान सिंह अपमानित करना बंद करें। मेहरबान सिंह के खिलाफ मेरी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। धर्मेन्द्र यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मुझे ब्लैक मेल और हराशमेंट कर रहे हैं। मेहरबान सिंह मुद्दों की लड़ाई लड़े। मेरे परिवार के बहु बेटियों का नाम न घसीटे। मेरी सरकार के आने के पहले भी जो मिशन मेरा पहले था वही मिशन आज भी है। राज्य सरकार को बदनाम न करें। पत्रवार्ता में सुमित पवार,अतुल रॉय, अभय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।