*अंधियारखोर शिविर में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी*
बेमेतरा:- प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान के मार्गदर्शन मे किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज सोमवार को विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम अंधियारखोर के साप्ताहिक बाजार में सूचना शिविर का आयोजन किया गया। सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी मे प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों और जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को आकर्षक चित्र और संक्षिप्त जानकारी के साथ प्रदर्शित किया गया। फोटो प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, लोक परंपरा और संस्कृति का उजास, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, राम-वन-गमन पथ, धन्वंतरी योजना, छत्तीसगढ़ मॉडल संसाधनों के वेल्यू एडिशन से औद्योगिक विकास, जल जीवन मिशन, छत्तीसगढ़ सरकार पहुंची जन-जन के और करीब, छत्तीसगढ़ मॉडल जन सशक्तीकरण से आर्थिक विकास, वनोपज से वन आश्रितों के जीवन मे बहार, अदिवासियों के हित मे छत्तीसगढ़ सरकार, जन-जन तक पहुंचती जन स्वास्थ्य योजना, आधुनिक शिक्षा से आसमान छुएंगे नौनिहाल, मानस मंडली प्रोत्साहन योजना, छत्तीसगढ़ मॉडल नारी शसक्तिकरण का नया ताना-बाना, युवाओं को नई सुविधाएं नए अवसर, जन-स्वास्थ्य के लिए बढ़े कदम, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना आदि योजनाओं से संबंधित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाया गया है। राज्य सरकार की योजनाओं को छायाचित्र में बखूबी तरीके से ग्रामीणजन समझ रहे है और प्रदर्शनी की प्रशंसा कर रहे हैं। इस प्रदर्शनी को देखने आये लोगों ने कहा कि यह प्रदर्शनी लोगों में एक जागरूकता का माध्यम है, जो लोग शासन की कई योजनाओं को नहीं जानते थे वे इस प्रदर्शनी के माध्यम से जरूर जान जाएंगे।
अंधियारखोर के हाट-बाजार मे आये मोहित राम धु्रव, तुला राम, तोरन, सानू निषाद कन्तेली, भोलू निषाद कन्तेली, कौशल्या यादव, कमला साहू, सावित्री बाई सोनकर सहित अन्य ग्रामीणों ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, हमर संस्कृति हमर तिहार नंदाय ले बचाईस भूपेश सरकार, आदिवासी हित सबसे आगे, गौरवान्वित छत्तीसगढ़, किसानों, मजदूरों, और गरीबों को न्याय, सहित संबल पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया गया। जिससे ग्रामीणजन शासन की योजनाओं का फायदा उठा सके।