कठौतीया छिरहा मार्ग चढ़ा भ्रस्टाचार के भेंट ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौप घेराव की दी चेतावनी The villagers have given a memorandum to the collector, warning of siege due to corruption.

कठौतीया छिरहा मार्ग चढ़ा भ्रस्टाचार के भेंट ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौप घेराव की दी चेतावनी
बेमेतरा -प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बन रहे कठौतिया छिरहा मार्ग को लेकर आस पास के ग्रामीण खासे नाराज नजर आ रहे है आज छिरहा कठौतीय के
ग्रामीण कलेक्टर से मिलने बेमेतरा पहुचे एवं ज्ञापन सौप अपनी नाराजगी जाहिर की ग्रामीणों ने कहा की वर्तमान में छिरहा से कठौतिया मार्ग का निर्माण हो रहा है जिसमें सबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार द्वारा मिलकर भारी भ्रष्टाचार की जा रही है,स्टीमेट के हिसाब से निर्माण नहीं किया जा रहा है जिसकी जाँच होना अनिवार्य है, वही छेत्र वाशियों ने बताया की पूर्व में ग्राम वाशियों द्वारा मिलकर उक्त सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया गया था एवं तहसीलदार श्री आशुतोष गुप्ता जी को मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौपा गया था एवं निवेदन कीया गया था की कार्य को रुकवाकर जाँच हो उसके उपरांत कार्य प्रारम्भ हो लेकिन कार्य अभी तक जारी है आज कलेक्टर से मिलकर ग्रामीणों ने अनुरोध किया की सर्व प्रथम कार्य रुकवाना अति अनिवार्य है एवं उक्त सड़क का जाँच करवाया जाये आपको बताना जरुरी होगा की उक्त सड़क को पिछले 2 साल के अंदर कई बार बनाया गया एवं तोड़ा गया है ऐसा प्रतीत होता है जैसे अधिकारीयों के लिये यह मार्ग दूध देती गाय हो ज़ब मन करे टेंडर निकालो और मिल बांटकर खा लो मगर भ्रष्टाचार का खामियाजा आम जन उठा रहे हैँ घटिया निर्माण के कारण एक -दो माह में सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाती है और आये दिन दुर्घटना होना शुरू हो जाता है l छेत्र वाशियों द्वारा तत्काल कार्य रुकवा कर जाँच करवाने की मांग रखी गई एवं सप्ताह के भीतर जाँच कर गुणवत्ता रहित सड़क बनना प्रारम्भ नही होने पर बेमेतरा कलेक्टर कार्यालय घेराव की चेतावनी दी गई आज ज्ञापन सौपते वक़्त मुख्य रुप से जोगी कॉग्रेस के प्रदेश महासचिव अश्वनी यदु बेमेतरा जिला अध्यक्ष आशीष जैन ग्रामीण कामेश यादव राधे हरी साहू विकास साहू साधे राम नितेश सोनकर एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे