बिलासपुर

जन औषधि केंद्र के संचालकों का किया गया सम्मान, चौथे ‘जन औषधि दिवस’ पर आयोजन, भाजपा नेता प्रशांत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हुआ अभिनंन्दन

जांजगीर. :जन औषधि दिवस’ के अवसर पर जिला चिकित्सालय जांजगीर में सिविल सर्जन सहित जन औषधि केंद्र के संचालकों का भाजपा नेता प्रशांत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में अभिनंन्दन किया गया.

ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष 07 मार्च को जन औषधि दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष चौथे वर्षगांठ के अवसर पर देश भर में 1 मार्च से 07 मार्च तक जन औषधि सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला चिकित्सालय जांजगीर में संचालित जन औषधि केंद्र में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत सिंह ठाकुर के द्वारा सिविल सर्जन अनिल जगत , फार्मासिस्ट प्रकाश कश्यप और पिंकेश रत्नाकर का अभिनंदन किया गया, साथ ही केंद्र के संचालन सहित उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली गयी।

भाजपा नेताओं ने जिला चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र के संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आमजन से इसका अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सर्वजन हिताय के मूल मंत्र को लेकर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने अनेकानेक ऐतिहासिक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव करते हुए आमजन को सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “जन औषधि केंद्र” की स्थापना की गयी है।

आमजन की क्षमता और अपेक्षा के अनुकूल दवाइयां उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना आज स्वस्थ भारत की संजीवनी बन रही है।इस कार्यक्रम ने देश में एक अभियान का रूप ले लिया है। देशभर में आज 8,201 जन औषधि केंद्र स्थापित किये गए हैं, जिनमें 1,451 दवाइयां और 240 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध हैं। जन औषधि केंद्रों में उपभोक्ताओं को 50% से 90% तक कम दामों पर दवाइयां उपलब्ध हैं। बीते सालों में कैंसर के इलाज के लिए जरूरी दवाओं की कीमत में भी काफी कमी की गई है। “

इस योजना के लिए भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत सिंह ठाकुर के साथ भाजपा आईटी सेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिमन्यु राठौर, पूर्व एल्डरमेन अनुराग तिवारी, युवा नेता सुदीप उपाध्याय, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल सेन, भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश राठौर,भोलू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button