केलाबाड़ी वार्ड में सड़क सीमेंटीकरण का हुआ भूमि पूजन

वार्ड नं. 40 सुराना कॉलेज वार्ड में आज रूमी बाबा की दरगाह से शिव मंदिर तक 7 लाख 16 हजार की लागत से बनने वाले सड़क सीमेंटकरण का भूमि पूजन रूमी बाबा दरगाह के सज्जादा नशीन बाबाजी जनाब शादी मियां एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष दुर्ग के विधायक कैबिनेट मंत्री अरुण वोरा जी,नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल जी, वार्ड 40 की पार्षद नजहत परवीन व पूर्व पार्षद अलताफ अहमद के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।भूमिपूजन में वोरा ने कहा की कार्य पूरी गुणवत्ता से हो और तत्काल कार्य प्रारंभ कर पूर्ण करें ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके।
भूमि पूजन कार्यक्रम में एमआईसी मेंबर संजय कोहली, हाजी सूफी मियां, केलाबाड़ी मुस्लिम सांस्कृतिक भवन के अध्यक्ष हाजी नवाब अली, ताहिर खान,समीउल्लाह,राशिद अली गुड्डू,रफीक खान,ताजुद्दीन, नवाब एजाज चौहान,पाशी अली, हेमंत तिवारी,शिवाकांत तिवारी,पूर्णिमा शुक्ला,नवाज सूफी,मिनहाजुद्दीन पापा, पुष्पा राजपूत,सेंगर दीदी,आरती शर्मा सहित भारी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।