Uncategorized

*पतोरा में सर्व समाज हेतु भवन निर्माण के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व विधायक आशीष छाबड़ा ने उचित स्थान के निरीक्षण किया*

बेमेतरा:- ब्लॉक बेरला के ग्राम पंचायत पतोरा में सर्व समाज के लिए भवन निर्माण बनाने है। जिनके निर्माण हेतु गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बेरला ब्लॉक ग्राम पतोरा निवासी सर्व समाज भवन निर्माण के लिए उचित स्थान का निरीक्षण करने आये साथ ही बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम पतोरा में सर्व समाज भवन निर्माणाधीन स्थान का निरीक्षण किया गया साथ ही नवीन बाईपास रोड बन रहा है जिसमे पक्का नाली के लिए निरीक्षण किया। जिसमे ग्राम पंचायत पतोरा सरपंच मोहित साहू, दाऊ मोकाम लाल साहू, उपसरपंच भगवती साहू, पंच हेमंत साहू, बाली साहू, ढालेंद्र साहू, गजेंद्र साहू, चंद्रिका, विजय, भीखम, देवेंद्र दास, हेमलता, जानाबाई, लक्ष्मी, विनीत, रजनी यादव, पार्वती गायकवाड़, अमरबति नेताम रामेश्वरी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button