आबकारी विभाग द्वारा कोचियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी Excise department continues action against coaches

आबकारी विभाग द्वारा कोचियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी
1 अप्रैल 2021 से 28 फरवरी 2022 तक 24 कोचिंयों के विरूद्ध कार्यवाही कर 68.300 लीटर देशी प्लेन मदिरा शराब जप्त
कवर्धा, 04 मार्च 2022। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अपने सीमित संसाधनों के साथ सभी प्रकार के अवैध मादक पदार्थो, दूसरे राज्य से परिवहन करने वाले तस्करों और कोचियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि कवर्धा, बोड़ला, पंडरिया और सहसपुर लोहारा वृत्त अंतर्गत 1 अप्रैल 2021 से 28 फरवरी 2022 तक 24 कोचिंयों के विरूद्ध कार्यवाही कर 68.300 लीटर देशी प्लेन मदिरा शराब जप्ती की गई है। उन्होंने बताया कि माह फरवरी 2021 में 1 प्रकरण में धारा 34(1)क के तहत 3.60 लीटर मदिरा जप्त किया गया। इसी तरह वर्तमान फरवरी 2022 में 2 प्रकरण में धारा 34(2) के तहत 12.4 लीटर मदिरा जप्त किया गया। 1 अप्रैल 2020 से 28 फरवरी 2021 तक 7 प्रकरण मे धारा 34(1) क के तहत 23.76 लीटर, 34(1) ख के तहत 18 लीटर, 34(2) के तहत 6 लीटर मदिरा जप्त किया गया।