छत्तीसगढ़

शाला प्रबंधन विकास समिति का प्रशिक्षण प्रारम्भ School Management Development Committee training started

शाला प्रबंधन विकास समिति का प्रशिक्षण प्रारम्भ
पिथौरा- विकासखंड शिक्षा अधिकारी कमलेशकुमार ठाकुर एवं बीआरसीसी अतुल प्रधान के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में विकासखंड स्तरीय शाला प्रबंधन व विकास समिति प्रशिक्षण के तहत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में कार्यरत प्रधानपाठकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण तीन मार्च को प्रथम चरण का शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में प्रारंभ हुआ। जिसमें ग्यारह संकुल केंद्रों के प्रधानपाठक हिस्सा ले रहे हैं। प्रशिक्षण का शुभारंभ सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एलडी चौधरी एवं साक्षरता विभाग के नोडल अधिकारी अरुण देवता द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बीआरसीसी अतुल प्रधान ने उद्बोधन में कहा कि प्रशिक्षण से शिक्षकों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है।

जिसका उपयोग कर शाला का विकास अच्छे ढंग से किया जा सकता है। प्रधानपाठकों को प्रशिक्षण ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर छबिराम पटेल,माधव कुमार साहू, डिगमलाल साहू,लेखराम साहू,हेमलता साहू द्वारा दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण छः मार्च तक चलेगा। सभी प्रधानपाठक रुचि के साथ इस प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रधानपाठक अंतर्यामी प्रधान,हेमंत खुटे, डोलामणि साहू,सरस्वती पटेल ने भी अपना विचार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button