Uncategorized
*कोविड का संक्रमण पूरी तरह से टला नही है-कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने सभी नागरिकगण को सावधानी बरतने की अपील*
बेमेतरा:- कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिकगण कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। हांलाकि कोविड के प्रकरण कम हो रहे हैं, पर संक्रमण का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करें, नियमित रूप से हाथ को सेनिटाईज करते रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कलेक्टर ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में अनावश्यक रूप से जाने से बचने कहा है। आगामी त्यौहार को ध्यान में रखते हुए हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है।
उन्होंने वैक्सीनेशन को सबसे जरूरी बताया और कहा सभी लोग अपने दोनों डोज वैक्सीनेशन का पूरा करें। जो बुजुर्ग हैं और जो डोज लेने के पात्र है वो अपना टीका जरुर लगवा लें। कलेक्टर ने सभी को आने वाले समय में कोरोना को लेकर पूर्ण रूप से सतर्क रहने कहा है।