महासमुंद के सरायपाली में पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ आरोपियों को पकड़ा
*महासमुंद के सरायपाली में पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ आरोपियों को पकड़ा*
एंकर – महासमुंद जिले के सरायपाली पुलिस एवं नार्कोटिक्स सेल की टीम ने अर्जुण्डा चौक के पास घेराबंदी कर उड़ीसा के दो नशे के सौदागरो को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट एवं इंजेक्शन बरामद हुआ है, दोनों आरोपी उड़ीसा पाइकमाल के निवासी हैं, जो लंबे समय से सरायपाली अंचल में नशे के कारोबार को संचालित कर रहे थे, फिलहाल तकरीबन 80 हजार के समान को जब्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्टर की धारा 21 के तहत कार्यवाही की जा रही है….! आपको बता दे कि सरायपाली पुलिस को मुखबीर से लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग उड़ीसा से नशीली पदार्थ तस्करी कर छत्तीसगढ़ सरायपाली में बिक्री कर रहे हैं जिसकी सूचना पर सरायपाली पुलिस टीम एवं महासमुंद नवनिर्मित नारकोटिक्स सेल द्वारा आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार की गई, वही तलाशी लेने पर pentazocine lactate इंजेक्शन व Nitrazepam टेबलेट भारी मात्रा में बरामद हुई, फिलहाल पुलिस इन तस्करों का सरायपाली कनेक्शन भी खँगाल रही है, जाँच के बाद बड़े खुलासे होने के आसार हैं।
समाचार के लिए संपर्क करे
*स्वप्निल तिवारी swapnil 61000@gmail.com/9977961000*
सोनू सेन 9399100947