छत्तीसगढ़

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक द्वारिकाधीश यादव ग्राम घुचापाली स्थित प्रसिद्ध धार्मिक चंडी स्थल बूढ़ादेव देवालय पहुंचे महाशिवरात्रि के शुभा पर हमलावर और विधायक सदस्य धीरकाधीश यादव ग्राम घुचापाली चिकित्सक चण्डी अस्तदेव देवालय पहुंचे

पिथौरा। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक द्वारिकाधीश यादव ग्राम घुचापाली स्थित प्रसिद्ध धार्मिक चंडी स्थल बूढ़ादेव देवालय पहुंचे। यहां बुढ़देव का अभिषेक कर महाआरती की ओर आदिवासी समाज द्वारा

 

 आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला का शुभारंभ किया। विधायक द्वारकाधीश यादव ने क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शिव ने सामाजिक समरसता का ऐसा संदेश दिया कि शिवजी की बारात में भूत, पिसाच, किन्नार, समस्त देवी-देवता, नंदी सहित पूरी श्रृष्टि ने भाग लिया। मेला आयोजन की समरसता का प्रतीक हैं। मेले में भी सभी वर्ग व समाज के लोग शामिल होते है। आदिवासी समाज द्वारा प्रतिवर्ष मेला आयोजन कर इस समाजिक संस्कृति और परंपरा को चलाती आ रही है। इस दौरान विधायक द्वारिकाधीश यादव ने देवालय परिसर में नवीन भवन का लोकार्पण एवं मंदिर निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन दान देने वाले स्व गेंदा ठाकुर जी के प्रतिमा का अनावरण किया। विधायक द्वारिकाधीश यादव ने देवालय परिसर में रंगमंच निर्माण के लिए 5 लाख एवं शौचालय निर्माण के लिए एक लाख का घोषणा भी किया। इस अवसर पर कमलेश ध्रुव, भीखम सिंह ठाकुर,राजकुमार ध्रुव, फूलसिंह ध्रुव,एस पी ध्रुव,नोविनो जगत,डमरू माझी, अमृत जगत, पालेश्वर राय, सुखसिंह जगत, मनराखन ठाकुर, ईश्वर पोर्ते, टाकेन्द्र राय, डिंपल ध्रुव ,कृष्णा ध्रुव चंद्रशेखर ध्रुव, दौलत दीवान, मोहर दीवान, हरिहर दीवान एस आर बंजारे, दिनेश बंजारे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष रवि निषाद ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष विजय बंजारे, नगरपालिका एल्डरमैन देवेश साहू , युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष खोमेश साहू, रेखाराज बघेल
दि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button