छत्तीसगढ़

पांडातराई में पार्षद और अन्य द्वारा आबादी भूमि पर कब्जा, कर रहे अवैध प्लाटिंग ️️ पांडा️️️️️️️️️️️️

पांडातराई में पार्षद और अन्य द्वारा आबादी भूमि पर कब्जा, कर रहे अवैध प्लाटिंग

तहसीलदार से तत्काल कब्जा हटाने अध्यक्ष फिरोज खान ने किया शिकायत

कवर्धा पांडातराई

 

 

नगर पंचायत पांडातराई अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 42 के खसरा नंबर 869 रकबा 8.7770 हे.में से आबादी भूमि पर कब्जा हटाने हेतु
नगर पंचायत पांडातराई के अध्यक्ष फिरोज खान ने पंडरिया तहसीलदार को अवगत कराते हुए आवेदन पत्र के माध्यम से शिकायत किया है की नगर के 6 लोगों द्वारा आबादी भूमि का अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है जबकि उक्त भूमि जिन व्यक्तियों द्वारा कब्जा किया गया है उन सभी का नाम आबादी सर्वे में नही है ।

नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान ने बताया की सार्वजनिक उपयोग हेतु आरक्षित भूमि में से त्रिलोचन सलूजा/ रबेल सिंह, जसवीर सलूजा ( पार्षद वार्ड नंबर 11)/त्रिलोचन सलूजा, हरमिंदर सिंह सलूजा, अमरजीत सिंह सलूजा/रबेल सिंह, वजिंदर सिंह सलूजा/रबेल सिंह एवम रघुवीर सिंह सलूजा/रबेल सिंह कुल 6 लोगों ने ,स्वयं का कब्जा बताते हुए आबादी भूमि को कब्जा कर अवैध प्लाटिंग कर रहे है।उक्त भूमि पर वार्ड नंबर 11 का पार्षद भी कब्जा जमाए हुए है पार्षद द्वारा मिलकर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है एक पार्षद होने के नाते उनको जनता के हित में काम करना था लेकिन वो स्वयं आबादी भूमि,निस्तार भूमि पर कब्जा किए हुए है जबकि उक्त भूमि में आबादी सर्वे में भी नाम नही है और इस भूमि को अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है।

 

नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान ने पंडरिया तहसीलदार से शिकायत करते हुए कहा की, उक्त भूमि को तत्काल अवैध प्लाटिंग से रोक लगाकर निस्तारी हेतु दिया जाए, ताकि पांडातराई वासियों को निस्तार की सुविधा मिल सके ,जब नगर के पार्षद, जनप्रतिनिधि ही इस तरह के अवैध कामों में लिप्त होंगे तो गलत है ,तत्काल प्रभाव से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष फिरोज खान ने कार्यवाही की मांग की है। अब देखना ये है की उक्त मामले को लेकर आखिर कब रोक लगाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button