ओल्ड पेंशन सहित पदोन्नति व क्रमोन्नति की मांग को लेकर अकलतरा विधायक को नवीन शिक्षक संघ ने सौपा मांग पत्र
नवीन शिक्षक संघ अकलतरा ब्लाक के व्दारा शिक्षको को राजस्थान सरकार की तर्ज पर ओल्ड पेंशन लागू करने व पदोन्नति क्रमोन्नति संबंधी प्रमुख मांगो को विधानसभा मे ध्यानाकर्षण के लिए मांग पत्र सौपा गया इस संबंध मे विसतृत जानकारी देते हुए नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ब्लाक अध्यक्ष पुष्पा उईके वेदप्रकाश सिदार मयंक मणी व्यास सम्मी सागर माहेश्वरी जीवन लाल यादव भवानी पाण्डे सम्मीसागर माहेश्वरी , सुनीता कमलवंशी ,विनय कुमार रात्रे ,अरविंद भारद्वाज, भवानी पांडे, अमित धीवर राजेश यादव ने बताया की आगामी दिनो मे छत्तीसगढ विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है जिसमे प्रांतीय निर्देशानुसार स्थानीय विधायको को शिक्षक संवर्गो के महत्वपूर्ण मांगो को सौपते हुए ध्यानाकर्षण करने का निर्देश प्रसारित किया गया है इस कडी मे अकलतरा विधायक सौरभ सिंह को छत्तीसगढ प्रदेश मे ओल्ड पेंशन लागू करने परामर्श दात्री समिति की हर माह बैठक बीइओ कार्यालय मे आयोजित कराने पदोन्नति व क्रमोन्नति के लिए त्वरित निर्णय लेने प्रथम नियुक्ति से गणना कर समयमान का लाभ देने सरकारी शिक्षको को चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए कैश लेस व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कराने संबंधी मांगो के संबंध मे विधायक को मांग पत्र सौपा गया जिस पर स्थानीय विधायक सौरभ सिंह ने शिक्षक संगठन के मांगो को गंभीरता पूर्वक सुनकर आगामी दिनो मे होने वाले विधानसभा सत्र मे जोर शोर से उठाने का आश्वासन संगठन के पदाधिकारियो को दिया इस अवसर पर नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ब्लाक अध्यक्ष पुष्पा उईके वेदप्रकाश सिदार मयंक मणी व्यास सम्मी सागर माहेश्वरी जीवन लाल यादव भवानी पाण्डे सम्मीसागर माहेश्वरी , सुनीता कमलवंशी ,विनय कुमार रात्रे ,अरविंद भारद्वाज, भवानी पांडे, अमित धीवर राजेश सहित संगठन के सदस्य उपस्थित रहे