Uncategorized

*सहसपुर में विराजमान तेरहवी शताब्दी में निर्मित 16 स्तम्भों वाला प्राचीन शिव मंदिर, महाशिवरात्रि होता है शिवलिंग पर जलाभिषेक*

बेमेतरा- साजा ब्लॉक से महज बीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत सहसपुर जहाँ 13 वी 14 वी शताब्दी के समय में नागवंशी राजाओं द्वारा बनाया गया 16 स्तंभों वाला प्राचीन शिव व हनुमान मंदिर स्थित है जहाँ पर प्रत्येक शिवरात्रि में भब्य मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें दूर दराज के श्रद्धालु आते हैं व अपनी मन्नतें मांगते हैं, इस दिन सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है । इस शिवलिंग की खासियत यह है कि यह स्वयं जमीन से प्रगट हुए हैं व इस शिवलिंग को एक बार ग्रामीणों द्वारा गर्भगृह के मुख्य द्वार को बंद करके डुबाने का प्रयास किया गया लेकिन नही डूबा तब से लेकर आज तक इस गांव में कभी अकाल भी नहीं पड़ा ,तब से लेकर आज तक इस प्रांगण में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर भब्य मेले का आयोजन समिति के द्वारा कराया जाता है, वही यह मंदिर पुरातत्व विभाग के सर्वेक्षण में है,,, इस विषय पर हमने ग्रामीणों से जानकारी ली तो उन्होंने कुछ इस प्रकार इस मंदिर की विशेषता बया की ।

Related Articles

Back to top button