छत्तीसगढ़

प्रभारी सचिव ने की औसत वर्षा, खाद बीज वितरण की समीक्षा

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ मुगेली- जिले की प्रभारी सचिव रीना कंगाले ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर औसत वर्षा, धान, रोपाई, खाद-बीज उपलब्धता एवं वितरण, नरवा, गरुवा एवं घुरुवा योजना के तहत गौठान निर्माण, चारा विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड नवीनीकरण, धान खरीदी के लिए कृषक पंजीयन, मौसमी बीमारी से निपटने की गई तैयारी के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का गुणवत्तापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों से निपटने पर्याप्त दवा उपलब्ध रहें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों का भौतिक सत्यापन एवं जियो टेकिंग निरीक्षण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एसपी सीडी टंडन, डीएफओ एफ टोप्पो, जिला पंचायत के सीईओ एचके शर्मा, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, एसडीएम पथरिया डॉ. आराध्या कमार, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button