Uncategorized

*बालसमुन्द के हाट-बाजार मे फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी*

बेमेतरा:- प्रदेश सरकार की बहुउद्देशीय एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने एवं उनको योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जनसंपर्क विभाग बेमेतरा द्वारा बेमेतरा जिले के विभिन्न गांवों के हाट-बाजारों मे सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज सोमवार को सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का स्टॉल ग्राम पंचायत बालसमुन्द के हाट-बाजार मे लगाया गया। सूचना शिविर का आयोजन कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान के मार्गदर्शन मे जिले के विभिन्न गांवों मे किया जा रहा है। सूचना शिविर के माध्यम से नागरिकों कों प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बारी योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, बिजली बिल हाफ योजना, राम वन गमन पथ, राजीव गांधी न्याय योजना, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गयी साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन का निःशुल्क वितरण किया गया।

सूचना शिविर मे आये आंदू से महेश यादव, ग्राम मोहरेंगा से रामरतन, रामविलास, कपिल नारायण देवांगन, मालिक राम साहू, बालसमून्द के मोहन लाल साहू तथा गांव के यूवाओं नागरिकों ने छायाचित्र प्रदर्शनी को जनउपयोगी बताया और उन्होने कहा कि प्रदर्शनी एवं जनमन के माध्यम से हमें प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी मिली। शिविर मे आये गांव के किसानों ने प्रदेश सरकार को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी तथा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए आभार व्यक किए।

Related Articles

Back to top button