छत्तीसगढ़

रुपसिंग साहू (सामाजिक कार्यकर्ता) ने मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की

*रुपसिंग साहू (सामाजिक कार्यकर्ता) ने मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की*

 


*मड़ेली-छुरा/* सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.रुपसिंगसाहू राजिम विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मड़ेली पहुंचकर सुप्रसिद्ध आकाशवाणी, दूरदर्शन के पंडवानी गायिका ख्याति प्राप्त स्व.श्रीमति तुलसी बाई मानिकपुरी के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री साहू जी ने असमय मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया, और उनकी छाया चित्र पर पुष्प चक्र अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक संतप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे। इस दुख की घड़ी में समाज उनके साथ है। श्री रुपसिंग साहू ने कहा स्व.तुलसीबाई का इस तरह अकस्मात परलोक सिधार जाना एक कला के क्षेत्र, परिवार, एवं परिवारजनों के लिए अपूरणीय क्षति है पीड़ित परिवार को मदद देने का आश्र्वासन दिया, और स्व. तुलसीबाई के पति केशव दास मानिकपुरी को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की इस घड़ी में विवेक एवं धैर्य बनाकर बच्चों का पालन-पोषण करें।समय बदलते देर नहीं लगती है। स्व. तुलसी बाई दुनिया में रहे या न रहे वो अपने लोगों के दिलों में हमेशा रहेंगे। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान श्रीमति लक्ष्मी ठाकुर सरपंच, गजेन्द्र ठाकुर, ईश्वर निर्मलकर, हेमलाल नेताम (पूर्व सरपंच रानीपरतेवा), रुपेश साहू, तेजराम साहू,मदन साहू, भानू प्रताप साहू, गंगादीन साहू मोनू साहू,प्रकाश,जीवन टाण्डे, तेजराम निर्मलकर, तपेश्वर साहू, मेखन दास, मुकेश दास, शीतल निर्मलकर,सुप्रीत दास,लालजी सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button