छत्तीसगढ़
दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए दो युवक खारून नदी में डूबे
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- राजधानी में सोमवार देर शाम दो युवक नहाते समय खारून नदी में डूब गए। सूचना मिलने पर पुलिस की गोताखोर टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद देर रात एक युवक का शव बरामद कर लिया गया, जबकि दूसरे की अभी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि नहाते समय दोनों युवक नदी के तेज बहाव में फंस गए थे। पूरी घटना धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा इलाके की है।
युवकों को बहता देख दोस्तों ने ग्रामीणों को बुलाया, लेकिन उनका पता नहीं चला
- जानकारी के मुताबिक, 8-10 युवकों को ग्रुप सोमवार शाम पिकनिक मनाने के लिए सिलतरा में खारून नदी के मुरेठी एनीकट गया था। इस ग्रुप में देवेंद्र नगर के पारस नगर निवासी मो. इरसान और सुनीलदास मानिकपुरी भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि दोनों युवक एनीकट में उफनती नदी में उतर गए और तेज बहाव में फंसकर बहने लगे। दोस्तों को बहता देख बाकी दोस्त घबरा गए।
- युवकों ने इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी। इस पर ग्रामीणों ने नदी में युवकों को तलाश करने की कोशिश की, लेकिन उनका पता नहीं चला। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी देर तलाश के बाद देर रात एसडीआरएफ टीम ने सुनीलदास मानिकपुरी का शव बरामद कर लिया। वहीं सुबह होने के बाद दूसरे युवक मो. इरसान की तलाश फिलहाल की जा रही है।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117