छत्तीसगढ़

नये संकुल – रक्से में हुआ शिक्षकों का सम्मान Teachers were honored in the new cluster – Rakse

*नये संकुल – रक्से में हुआ शिक्षकों का सम्मान*

रक्से- विकासखंड सहसपुर लोहारा के अंर्तगत नव गठित संकुल स्त्रोत रक्से में शनिवार को संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान/विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें नव पदस्थ प्रधान पाठकों का स्वागत एवं संकुल से अन्य स्थान में स्थानांतरित शिक्षकों को विदाई दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मोरज साहू सरपंच रक्से,श्री बीरेंद्र साहू तथा श्री नेतराम साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति व उपाध्यक्ष श्री सुखदेव साहू श्री छन्नू राम साहू ग्रामीण अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि और सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना राजकीय गीत के साथ की गई। नये प्रधान पाठको में प्राथमिक शाला से श्री किशन कुमार मरकाम रक्से,श्रीमती सावित्री साहू बबई,श्री सोमनाथ मंडावी भैसबोड,श्रीमती मिथिला वर्मा भगवताटोला,श्री पारस कुमार वर्मा नरोधी तथा माध्य.शाला से श्री हुकुम राम साहू नरोधी को प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। वही पूर्व संकुल बिडोरा के प्रभारी श्री एस.के.जायसवाल और माध्यमिक शाला रक्से के शिक्षक श्री अमन कुमार गुप्ता को प्रतीक चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई।साथ ही संकुल के नये शैक्षिक समन्वयक श्री रिखी राम धुर्वे का भी स्वागत किया गया।कार्यक्रम के अंत मे संकुल प्राचार्य श्री

 

के.आर.ध्रुवे ने सभी शिक्षकों को कर्तव्यनिष्ठ,ईमानदारी व अनुशासन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की बात कही।जिससे विद्यालय के साथ ही बच्चों में शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर बढ़ाया जा सके।इस अवसर पर संकुल परिवार के सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन श्री नेमदास झारिया,श्रीमती पुष्पलता सिंह व श्री रामगोपाल चिरामे ने की।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button