थाना मरवाही परिसर में आयोजित तीन दिवसीय डे नाइट पुलिस जन मैत्री वालीवाल का शानदार शुरुआत Great start of three day day night police Jan Maitri Waliwal organized in police station Marwahi premises
*##थाना मरवाही परिसर में आयोजित तीन दिवसीय डे नाइट पुलिस जन मैत्री वालीवाल का शानदार शुरुआत##*
*##12 टीमें टूर्नामेंट में करेंगे अपने खेल का प्रदर्शन##*
*##प्रथम इनाम 5100 रुपये एवं अन्य पुरुस्कार##*
*##थाना मरवाही एवं नेहरु स्पोर्ट्स क्लब मरवाही के तत्त्वाधान में आयोजन##*
थाना मरवाही परिसर में दिनांक 26.02.2022 को तीन दिवसीय डे नाइट पुलिस जन मैत्री वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जीपीएम *पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल* के निर्देशन में थाना मरवाही एवं नेहरू स्पोर्ट्स क्लब मरवाही के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन किया गया है।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के सीमावर्ती ग्रामीण अंचल के कुल 12 टीम राजनगर, टेंगन माडा, बुंदेली, गौरेला, उमरमरा कोटा, छटई ,अड़भार, उषाढ़, पिपरडोल, थाना मरवाही एवं नेहरू सपोर्टिंग क्लब मरवाही की जूनियर सीनियर टीमें भाग ले रही है। जिसमे प्रथम पुरस्कार 5100, द्वितीय पुरुस्कार 3100 और अन्य पुरुस्कार रखा गया है।
दिनाँक 26.2.2022 को उद्घाटन समारोह मरवाही के वरिष्ठ नागरिकों एवं आमजनों की उपस्थिति में हुआ उसके उपरांत खेले गए लीग मैचों में अड़भार,पिपरडोल, राजनगर,बुंदेली और थाना मरवाही की टीम विजेता रही। एक मैच वर्षा के कारण बाधित रहा।