सद्भावना दिवस पर ली सामाजिक समरसता, धर्मनिरपेक्षता, राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की शपथ
कोंडागांव । आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा कंप्यूटर क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जन्म जयंती सद्भावना दिवस के रूप में पूरे देश के साथ-साथ प्राथमिक शाला धाकड़ पारा में भी मनाई गई l संस्था की शिक्षिका मधु तिवारी ने बच्चों को सामाजिक समरसता, धर्मनिरपेक्षता, राष्ट्रीय एकता बनाए रखने,जाति,धर्म, संप्रदाय भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों के प्रति सद्भावना का भाव रखने की शपथ दिलाई । शिक्षिका मधु ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी व्यक्तित्व व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने प्रधानमंत्री काल में पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने, देश में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने, मतदान का अधिकार 18 वर्ष में देने, सूचना क्रांति के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया था ।
आज का दिन अक्षय ऊर्जा दिवस के रूप मैं भी मनाया जाता है शिक्षिका ने बच्चों को ऊर्जा के गैर परंपरागत स्रोत जैसे सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल विद्युत ऊर्जा, जैव ईंधन, बायोमास के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों का उपयोग कर ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के हानिकारक प्रभावों से बच सकते हैं इस अवसर पर शिक्षिका मधु तिवारी के मार्गदर्शन मैं बच्चों ने सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता गीत ” हिंद देश के निवासी सभी जन एक है रंग रूप वेश भाषा चाहे अनेक है “गीत प्रस्तुत किया। सद्भावना दिवस के इस कार्यक्रम में संस्था की शिक्षिका तारा वासनीकर व दिनेश देवांगन भी उपस्थित रहे ।