कोरोना के बाद थियेटर्स को इन फिल्मों ने किया जिंदा, अक्षय कुमार ने मारी बाजी, देखें पूरी LIST After Corona, these films made theaters alive, Akshay Kumar won, see full list
नई दिल्ली: कोविड-19 (Covid-19) के बाद सबसे अधिक नुकसान बॉलीवुड को सहना पड़ा है. थियेटर कई बार बंद हुए आधी क्षमता के साथ खोले गए. कई बड़ी फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज की गई. शुरुआत में फिल्ममेकर्स को इस कदम के लिए आलोचनाएं भी सहनी पड़ी लेकिन धीरे-धीरे एग्जीबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स भी समझ गए कि लंबे समय तक मेकर्स फिल्मों की रिलीज को नहीं रोक सकते हैं. लेकिन, साथ ही यह बात भी साफ हो गई कि ओटीटी की अपील सीमित है इसलिए बड़ी फिल्मों को बड़ी थियेटर रिलीज मिलनी चाहिए
साउथ की फिल्म ने फूंकी जान
सबसे पहले कोविड-19 में बंद थियेटर में जान डालने की कोशिश साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय की फिल्म ‘मास्टर’ से हुई. इस फिल्म ने साउथ के साथ-साथ हिंदी क्षेत्रों में भी शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन, कोरोना के दूसरे वेव की मार एक बार फिर थियेटर्स पर पड़ी. लेकिन, अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री धीरे-धीरे इससे उबर रही है. इस सप्ताह तीन अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म ‘वालिमई’, ‘बीमला नायक’ और ‘गंगूबाई’ ने वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन किया.
गंगूबाई काठियावाड़ी’ बनी तीसरी फिल्म
संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) कोरोना के बाद बॉलीवुड की तीसरी फिल्म बन गई जिसने नॉन-हॉलिडे पर इतना शानदार बिजनस किया हो. महिला केंद्रित फिल्म होने के बाद भी इसे नॉन हॉलिडे फ्राईडे पर रिलीज किया गया. हालांकि, फिल्म के बजट के हिसाब से फिल्म की कमाई साधारण रही. लेकिन, बाकी इंडस्ट्री के मुकाबले बॉलीवुड की फिल्मों दर्शकों का ध्यान नहीं खींच पा रही है. अगर फिल्म की कमाई में वीकेंड में बढ़त दिखती है और सोमवार को 40 फीसदी से कम की गिरावट कमाई में होती है तो इसे सफल माना जाएगा.
यहां देखें लिस्ट
हम कोरोना शुरू होने के बाद थियेटर में रिलीज हुई फिल्मों की ओपनिंग कलेक्शन की लिस्ट लेकर आए हैं-
सूर्यवंशी- 26.11 करोड़ी (दिवाली के बाद हुई रिलीज)
83 – 11.96 (क्रिसमस रिलीज)
गंगूबाई काठियावाड़ी – 9.50 करोड़(नॉन-हॉलिडे फ्राइडे)
अंतिम – 4.78 करोड़ (नॉन हॉलिडे)
तड़प – 3.81 करोड़