महाशिवरात्रि पर 1 मार्च को निकलेगी भोले बाबा की भव्य बारात : दया सिंह
लेजर शो होगा प्रमुख आकर्षण तो आसमान में लगेगा जय श्रीराम का नारा
केन्द्रीय एवं राज्यमंत्रियों के साथ ही 20 हजार लोग होंगे इसमे शामिल
भिलाई। बोमबम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने आयेाजित पत्रवार्ता में बताया कि आगामी 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर हर साल की तरह इस साल भी भोले बाबा की बारात भव्य रूप में निकलेगी। इस साल बारात का प्रमुख भव्य आकषर््ाण लेजर शो होगा । जयश्रीराम व बोलबम के जयकारे के साथ केरल की झांकियों में देवी देवता शामिल होंगे। अब तक 21 हजार से अधिक कार्ड बांटे जा चुके है। हमारे कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे । 13 वर्ष से निकलने वाली बाबा की बारात हथखोज से प्रारंभ होगी । इसे देखने के लिए प्रदेश भर के लोग आते है । समिति के लोग एक महिने पहले से ही पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं । समिति द्वारा इस आयोजन का यह 14वां वर्ष है । प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर केन्द्रीय मंत्रियों एवं राज्यपाल सहित राजनेताओं और गणमान्य लोगों को आमंत्रण कार्ड दिया गया है जिसमें अधिकंाश लोगों ने बाबा की बारात में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की है । केरल की 6 झांकिया निकलेगी जिसमें शिव,पार्वती,गणेश और हनुमान सहित अन्य देवी देवता के स्वरूप लेकर झांकिया करते हुए दर्शन देंगे । विजय वाड़ा आंध्र प्रदेश से भी 6 अलग अलग झाकी भी इस साल आयेगी । छग की 121 झांकी बाबा की बारात में देखने को मिलेगा । इसमें दुर्ग,भिलाई, राजनांदगांव, बालोद एवं बेमेतरा,कवर्धा और सिमगा की झांकिया शामिल होगी। इस साल भी बारात में हजारो कलाकार उपस्थित रहेंगे जो देवी देवाताओं के साथ ही भूत,पिशाच,की वेशभूषा में झांकी के साथ शहर में भ्रमण करेंगे। इस दौरान श्रीकृष्ण लीला, शिव तांडव, शिव मां पार्वती विवाह, शेषनाग, अवतार मां काली का, राधा कृष्ण की प्रेमलीला, देवी देवताओं के दर्शन इस साल बारात में होंगे। इस बार बारात में राउतनाचा, अखाड़ा, पंथी नृत्य, डीजे धुमाल, बैंड बाजा के भक्तिमय गीत भी शहरवासी सुनेंगे और श्रद्धालु थिरकेंगे। मुंबई का लेजर शो इस बार बारात में भव्य होगा। आसमान में जयश्रीराम से लेकर कई प्रकार के भक्तिमय वाले जयकारा लगेंगे। बारात हथखोज के इंदिरा नगर से दोपहर 2 बजे निकलेगी। इससे पहले रामजानकी शिव मंदिर में पूजा अर्चना होगी औरउसके बाद ट्रांस्पोर्ट नगर,कैनाल रोड, कार्तिकेय चौक, बोलबम चैाक, नंदी तिराहा, जोन 1 शिवमंदिर, जोन 2 श्रीराम चौक होते हुए दुर्गा मैदान खुर्सीपार में विवाह स्थल पर समापन होगा। लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए बड़ी संख्या में हमने वॉलेटिंयर भी नियुक्त किये है।
इनको दिया गया है प्रमुख रूप से आमंत्रण
बोलबम समिति के अध्यक्ष ने भोले बाबा के बारात में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल अनुसुईया उईके, केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, सांसद विजय बघेल, अरूण वोरा, विधायक विद्यारतन भसीन, देवेन्द्र यादव, महापौर नीरजपाल, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, पूर्व केबिनेत मंत्री अमर अग्रवाल, रामसेवक पैकरा, अजय चंद्राकर, डीजीपी अशोक जुनेजा, कलेक्टर एस एन भूरे, आई जी ओ पी पॉल, एस पी बी एन मीणा, निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, भिलाई चरोदा महापौर निर्मल कोसरे, सभापति भिलाई निगम गिरवर बंटी साहू, सभापति कृष्णा चंद्राकर, एएसपी संजय ध्रुव, सीएसपी राकेश जोशी सहित अनेक राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रण पत्र दिया गया है। आमंत्रण कार्ड देने का श्रीगणेश सेक्टर 5 स्थित गणेश मंदिर से किया गया था। पहला कार्ड भगवान गणेश जी को दिया गया। जो परंपरा आज भी कायम है। इसके महिला विंग की अध्यक्ष मंजू मिश्रा है। इसी तरह बड़ी संख्या में पुरूष एवं महिला कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है।