छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अंधे कत्ल की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझाई हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार न तो तेरी न मेरी..कहे कर पति व प्रेमी ने मिलकर की महिला की हत्या

दुर्ग: 25 फरवरी 2022 को थाना उतई के ग्राम जोरातराई में पुराना शराब भटठी खंडहर के पास एक लगभग 35 वर्षीय महिला का शव मिलने की सूचना थाना उतई को मिली थी उक्त प्रकरण की संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ तत्काल  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग  बद्रीनारायण मीणा ने आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किये।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग  बदीनारायण मीणा के मार्गदर्शन दिशा निर्देश में अति० पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  अनंत साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन  देवाश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय अपनी टीम के साथ थाना उतई के ग्राम जोरातराई से प्राप्त सूचना पर हमराह स्टाप रवाना होकर जोरातराई घटनास्थल पहुंचे घटनास्थल पर पूछताछ से पता चला कि जोरातराई की ही पूजा निर्मलकर है जिसे मृतिका की मां एवं उसकी बहन ने मृतिका की पहचान किया

 

मौके पर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही किया गया। जांच पंचनामा कार्यवाही एव

 

परिजनों की पुछताछ पर प्रथम दृष्टया प्रकरण में मृतिका की हत्या किया जाना पाये जाने से धारा 302 भादवि का अपराध बिना नंबरी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुछताछ में जानकारी प्राप्त हुआ कि मृतिका अपने पति अविनाश झा के साथ उमदा भिलाई 3 में निवासरत थी तथा अविनाश झा पूजा को शादी के बाद से ही मारता पीटता रहता था आये दिन मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता था। अविनाश झा से पूछताछ करने पर बताया कि वह और पुजा उमदा भिलाई 03 में विगत डेढ़ दो माह से रह रहे थे 23.02.2022 को अविनाश अपने घर में वह राजू (मायाशंकर) व पुजा के साथ मिलकर शराब पीये और साउद बाक्स बजाकर डांस किये तो पूजा राजू के साथ अश्लील हरकत करने लगी तब अविनाश को अच्छा नहीं लगा यह उठकर बाहर शराब लेकर आता हूं कहकर चला गया। नीचे कुछ देर रहा फिर आकर दरवाजा के आड़ से देखा तो कमरे में पूजा और राजू आपत्तिजनक स्थिति में थे कमरे में आकर अविनाश ने राजू के साथ मारपीट किया जिससे राजू के सिर में चोट लगा था। सिर में चोट लगने के कारण राजू वहां से निकल गया।

 

अविनाश राजू के जाने के बाद पूजा के साथ मारपीट किया रात में जब पूजा की तबियत बिगड़ने लगी तो अविनाश राजू को बुलाने गया कि पूजा को इलाज कराने अस्पताल ले जाना पड़ेगा तब दोनो ने चर्चा किया कि अस्पताल जाने पर पुलिस फेस हो जायेगा चलो पूजा को मार देते हैं पूजा न तो तेरी न मेरी है। राजू पूजा से प्यार करने लगा था तब पूजा राजू को बोली थी कि अविनाश को छोड़कर राजू के पास

रहेंगी दोनों मिलकर अविनाश के घर में पूजा के साथ मारपीट किये शराब के बाटल से उसके शरीर में मारे। और पूजा के सिर को दिवाल से टक्कर मारे और पूजा के गिरने पर अविनाश ने पूजा का गला दबा दिया जिसमें राजू ने उसका साथ दिया जिससे पुजा की मौत हो गयी। पुलिस को उन दोनों पर शक न हो इसलिए दिनाक 24.02.22 की दरम्यानी रात पूजा के शव को जोरातराई लाने के लिए अविनाश और राजू चादर से शव को लपेटकर अपनी मोटर सायकल सीजी 07

 

सीसी 9305 से जोरातराई छोड़कर बापस अलग-अलग दिशा में चले गये।

 

विवेचना के दौरान आरोपीयान अविनाश झा एव राजू ने घटना करना स्वीकार किया घटना में प्रयुक्त वाहन एवं अन्य सामाग्री को जमा किया गया है। आरोपीयों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

 

उक्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर थाना प्रभारी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, उधिरीक्षक श्यामसिंह नेताम, सउनि शरीफुद्दीन खान, सउनि अश्वनी कुमार, सउनि राजकुमार देशमुख सउनि चंदषेखर सोनी, आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक दुष्यंत सहरे, आरक्षक महेश देवांगन आरक्षक सुरेन्द्र चौहान आरक्षक खोमन साहू आरक्षक कृष्णा बंजारे, आरक्षक भीषम करत, आरक्षक अमर नायक, आरक्षक दोमेनिक किसपोस्टा आरक्षक कोमल राजपूत, आखाक पवन आदिल, आरक्षक कमलनारायण साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button