कवर्धाछत्तीसगढ़

कवर्धा। पीजी कॉलेज कवर्धा में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन।

आशीष भोई को श्रोत वक्ता के लिए किया गया आमन्त्रित।

कवर्धा। जीवन यादव। जिले की अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृंध मन साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीजी कॉलेज कवर्धा में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता के लिए आशीष भोई (शासकीय नवीन महाविद्यालय झलमला) एवम् विशिष्ठ अतिथि प्रो0 आशित मिश्रा को आमन्त्रित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने निर्देशन में रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति जांगड़े के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजिन कारायी गई थी। अतिथि स्वागत के उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य प्राचार्य ने सब छात्र छात्राओं की संबोधित करते हुए कहा की महाविद्यालय में आयोजित होने वाली प्रत्येक व्याख्यान में शामिल होकर लाभान्वित होने की बात कही।
रिसोर्स पर्सन डॉ आशीष भोई ने कहा की किसी भी विषय पर हमें सफलता प्राप्त करने की लिए उस विषय पर कुशल होना अति आवश्यक है। क्योंकि जब तक आप अपने सब्जेक्ट पर पूर्ण ज्ञान नहीं रख लेंगे तब तक सफल नहीं पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा की कॉलेज या किसी भी फील्ड में आपके प्रसेंटेज बहुत मायने रखता है, जब आप 80-90% प्रसेंट ला रहे है,तो आपको उसे सर्टिफाइड करने के लिए काबिल होना आवश्यक है,तभी आपके प्रसेंट का महत्व होगा,अन्यथा यह व्यर्थ है। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए धैर्य ,मेहनत,लगन और पूरी ईमानदारी बहुत जरूरी है।
आजोजित व्याख्यान में डॉ ऋचा मिश्रा, डॉ दीप्ति जांगड़े, पो0 मेहर, डॉ ज्योत्षना लकरा, दुखित साहू, डॉ शिवकुमार कुर्रे, तिलक सोनवाने, शुभम राजपूत, प्रीति मौर्य, संजय खान, जन भागीदारी सदस्य वाल्मिकी वर्मा, साथ ही एमएससी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की छात्र छात्राएं शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button