*आयुष्मान भारत कार्ड, सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के लिए बहुउद्देशीय एवं हितग्राही मूलक विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है, जो राज्य के प्रत्येक जिलों में संचालित है*
बेमेतरा:- प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के लिए बहुउद्देशीय एवं हितग्राही मूलक विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है, जो राज्य के प्रत्येक जिलों में संचालित है। इन्ही योजनाओं के अन्तर्गत जिला बेमेतरा मे स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित योजनाएं भी चलाई जा रही है। जिसमें हाट बाजार योजना अंतर्गत बेमेतरा जिले में कुल 47 हाट बाजार क्लिनिक संचालित है। जिसका दैनिक ओ.पी.डी. 131 है, जो कि राज्य के समस्त जिलों में प्रथम स्थान पर है। इस योजना के तहत अब तक कुल 130364 मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया है। डॉ खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता एवं आयुष्मान भारत योजना-जिले में इस योजना के तहत 2 लाख 7 हजार 727 परिवारों मे 5 लाख 35 हजार 517 हितग्राहियों का डॉ. खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता एवं आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा चूका है, जो कि राज्य में 10 वे स्थान है। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर – जिले में कुल 110 स्वास्थ्य केन्द्र हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के रूप में चिन्हांकित है, जिसमे से 106 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर क्रियाशील है जो कि राज्य में द्वितीय स्थान पर है। कायाकल्प योजना – जिले में कायाकल्प योजना अंतर्गत जिला चिकित्सालय बेमेतरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरबीजा, परपोडी, आनंदगांव, गुधेली, कुसमी एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र करचुवा, बदनारा, भटगांव को कायाकल्प अवार्ड मिला है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस)-बेमेतरा जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरबीजा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक से प्रमाणित किया गया है। मलेरिया कार्याक्रम – जिला बेमेतरा मे मलेरिया कार्यक्रम अंतर्गत एक लाख 47 हजार 571 लक्ष्य के विरूद्ध एक लाख 43 हजार 115 (97 प्रतिशत) हितग्राहियों का मलेरिया जांच किया गया है। पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम-जिला बेमेतरा पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत लक्ष्य 690 के विरूद्ध 642 (93 प्रतिशत) टी.बी. मरीजों का चिन्हांकन किया गया है एवं यूडीएसटी जांच 398 किया गया है जो राज्य में प्रथम स्थान पर रहा। क्रियाशील प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-जिला बेमेतरा में कुल 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में से 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे (85 प्रतिशत) में 10 प्रतिशत से अधिक प्रसव कराया जाता है। कोविड-19 टीकाकरण – जिला बेमेतरा में कुल 6 लाख 71 हजार 350 लक्ष्य के विरूद्ध 5 लाख 81 हजार 507 (87 प्रतिशत) 18 से अधिक उम्र के हितग्राहियों को कोविड-19 का प्रथम खुराक दिया गया, प्रीकाशन डोज (एहतियात खुराक) 7236 (27 प्रतिशत) 18 से अधिक उम्र (एचसीडब्लू/एफएलडब्लू/60प्लस) के हितग्राहियों का टीकाकरण किया जा चुका है जो कि राज्य में 12 वें स्थान एवं 39 हजार 390 (70 प्रतिशत) 15 से 17 वर्ष के किशोर किशोरियों को कोविड-19 का प्रथम खुराक दिया जा चुका है, जो राज्य में सातवें स्थान पर है। कोविड-19 धनात्मक मरीजों की जानकारी – जिले में कोविड-19 के कुल 21 हजार 352 धनात्मक मरीजों में से 20 हजार 880 (98 प्रतिशत) मरीज उपचार उपरांत स्वस्थ हुए है। पूर्ण टीकाकरण – जिले में पूर्ण टीकाकरण का कुल अनुपातिक लक्ष्य 16 हजार 227 के विरूद्ध 12 हजार 393 (76 प्रतिशत) 0 से 09 माह तक के बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया गया है। गर्भवती पंजीयन का कुल अनुपातिक लक्ष्य 17 हजार 849 के विरूद्ध 13 हजार 857 (78 प्रतिशत) गर्भवती माताओं का पंजीयन किया गया है। संस्थागत प्रसव – जिला बेमेतरा में संस्थागत प्रसव का कुल अनुपातिक लक्ष्य 16 हजार 227 के विरूद्ध 9 हजार 150 (56 प्रतिशत) गर्भवती माताओं का संस्थागत प्रसव कराया गया है।