मदनपुर में किया गया सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन Information camp cum development photo exhibition organized in Madanpur

मदनपुर में किया गया सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
बिलासपुर 25 फरवरी 2022
छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित विकास फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा आज विकासखंड बिल्हा के ग्राम पंचायत मदनपुर में किया गया । इस प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों से संबंधित प्रचार सामाग्रियों का निःशुल्क वितरण किया गया। ग्राम पंचायत सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के आये लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरकार की योजनाओं की जानकारी ली।
मदनपुर के सर्व श्री सुशील श्यामले, फिरतूराम साहू, श्री मालिकराम, बद्री प्रसाद, विनोद साहू, श्रीमती पायल यादव, श्रीमती संतोषी बाई, श्रीमती सुजाता, श्रीमती पार्वती बाई, सहित आसपास के ग्रामीणों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। दर्शकों ने मुख्यमत्री हॉट बाजार योजना, नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना सहित किसानों के कल्याण के संचालित योजनाओं की सराहना की।
ग्रामीणों ने डॉ खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सुरक्षा योजना और मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना को आमजन के लिए बहुत उपयोगी बताया। राज्य सरकार ने आमजनों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए गंभीर बीमारियों के निःशुल्क उपचार के लिए योजनाए बनाई है।
ग्रामीणों ने कहा कि राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से युवा वर्ग भी खेती किसानी में रूचि लेने लगे हैं। गत वर्षों की तुलना में पंजीकृत किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, राजीव मितान क्लब, स्वास्थ्य विभाग की मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, गढ़कलेवा योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना सहित विभिन्न योजनाओं आकर्षक छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
आगामी शिविर की निर्धारित तिथि – विकास फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत के हाट बाजारों में किया जा रहा है। इस क्रम में 26 फरवरी को मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत खाड़ा और 27 फरवरी विकासखण्ड कोटा केे ग्राम पंचायत बिल्लीबंद में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर आयोजित कर आम जनता को छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583