Bhopal News : एडीजी मनीष शंकर शर्मा का सम्मान..! कैलिफोर्निया में भी होता है सेलिब्रेट, 48 देशों में कर चुके हैं काम

भोपाल। एडीजी मनीष शंकर शर्मा एमपी पुलिस के अकेले ऐसे अधिकारी हैं जिनके नाम से विदेश में एक खास दिन सेलिब्रेट किया जाता है। आज ही के दिन कैलिफोर्निया में मनीष शंकर शर्मा की याद में मनीष शंकर शर्मा दिवस मनाया जाता है। शर्मा कैलिफोर्निया युनिवर्सिटी से इंटरनेशनल सिक्योरिटी काउंटर टेररिज्म एंड पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री हासिल करने वाले प्रदेश के पहले पुलिस अफसर हैं।
दरअसल शर्मा दुनिया के 48 देशों में काम कर चुके हैं। विदेशों में अपनी सेवा के दौरान मनीष शंकर शर्मा ने उल्लेखनीय काम किए हैं जिनको याद रखने के लिए खास दिन सेलिब्रेट किया जाता है। शर्मा देश के चुनिंदा आतंकवादी निरोधी एक्सपर्ट्स में शामिल हैं।
बता दें कि मनीश शंकर शर्मा को अमेरिकी संसद भी विशेष संसदीय सम्मान से नवाज चुकी है। आज भोपाल में मनीष शंकर शर्मा के सम्मान में पर्यवारण संरक्षण के संकल्प दिवस के तौर पर मनाया गया। इस दौरान मनीष शंकर शर्मा ने पौधों की रक्षा करने वाले सुरक्षा गार्डों,मालियों का सम्मान भी किया।