छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन के तहत 8 गांवों को भी मिलेगा स्वच्छ पेयजल’’जल जीवन के स्वास्थ्य को भी बेहतर”

’’जल जीवन मिशन के तहत 8 गांवों को भी मिलेगा स्वच्छ पेयजल’’
‘‘रेट्रोफिटिंग नल जल योजनाओं हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी’’

बिलासपुर 24 फरवरी 2022

जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए 8 रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छता मिशन द्वारा जारी किया गया है।

 

रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना अंतर्गत विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम डोंडकी में 75.54 लाख रू., धमनी में 132.04 लाख रू., केंवची में 74.25 लाख रू., गोढ़ी में 126.58 लाख रू की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
इसी तरह विकासखण्ड कोटा के ग्राम धुमा में 164.42 लाख रू., धुमा अमलीपारा में 79.79 लाख रू., खरगहनी में 83.08 लाख रू एवं रानीसागर में 86.76 लाख रू. के योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
कलेक्टर द्वारा इन सभी योजनाओं को समय सीमा में क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए है।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button