अतिथि सहायक प्राध्यापको ने नवनिर्वाचित विधायक चंदन कश्यप को सौंपा ज्ञापन

भानपुरी । नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र शासकीय महाविद्यालय भानपुरी कॉलेज के समस्त अतिथि सहायक प्राध्यापकों ने अपनी समस्याओं तथा लंबित मांगों को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख रूप से समय पर पूर्ण राशि युक्त मानदेय , आकस्मिक अवकाश एवं अन्य समस्याओं को लेकर अवगत करें। विगत कई वर्षों से अतिथि सहायक अध्यापक के पद पर कार्य करने वाले कब भर्ती के समय अनुभव स्वरूप प्राथमिकता देना था तथा नियमितीकरण करने के लिए अपने मांगों को नवनिर्वाचित विधायक चंदन कश्यप के समक्ष रखा । साथ ही इस संबंध में कई बार शासन प्रशासन को भी ज्ञापन सौंपा गया था इसके पश्चात भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई। विधायक कश्यप जी के द्वारा शिक्षकों को पूर्ण रूप से समस्याओं के समाधान हेतु राज्य के मुख्यमंत्री तथा उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी से मिलकर विचार विमर्श कर समस्त सहायक प्रध्यापकों को के नियमितीकरण हेतु विचार विमर्श करने की बात रखी । ज्ञापन देने कॉलेज के समस्त अतिथि व्याख्याता, चंद्रिका दास, आकांक्षा तिवारी नागेश्वरी साहू, कमेंद्र साहू, आशीष मिश्रा, मुकेश पांडे, जागेश्वर पटेल, सुधीर केसरी, संतोष साहू, चंद्र दीपक सेठिया उपस्थित रहे ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008