कापादह में महेश ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ Mahesh inaugurated the cricket competition in Kapadah
*कापादह में महेश ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ* पंडरिया – पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कापादह में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवंशी ने क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इस दरमियान जिला पंचायत सदस्य की बॉलिंग पर बेटिंग करते हुए कई बाउंड्रीबाल भी जड़ दिया। कापादह में 11 साहू क्रिकेट टीम खिलाड़ियों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महेश चन्द्रवंशी सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जल्लू साहू जिला पंचायत सदस्य ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गौतम शर्मा
प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी , फलित साहू जनपद सदस्य ,शंकर साहू सरपंच रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ करते हुए अतिथी गण खेल के मैदान में खेल का प्रदर्शन किए जिसमे महेश चन्द्रवंशी ने बल्लेबाजी करते हुए जल्लू साहू की गेंदबाजी पर चौको की बरसात कर दिया जिसपर दर्शको के बीच रोमांच मचा रहा ।इस दरमियान बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।