कसौटी महाभियान का प्रथम चरण हुआ सम्पन्न
मूँगेली जिले के जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय की नवाचारी गतिविधियों में से एक कसौटी महाभियान के प्रथम चरण का आगाज आज पूरे जिले सहित शासकीय प्राथमिक शाला बालक एवम कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिण्डौरी में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश तिवारी, संकुल प्राचार्य श्री एम एल अहिरवार, व्याख्याता शोभाराम साह एवं प्रभारी श्रीमती ईन्दू गोस्वामी के मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुआ।यह योजना अपने विशिष्ट थीम पर आयोजित हुई जिसमें प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के बच्चो का आंकलन इस बार उनके पालक और ऐसे शिक्षित युवावर्ग के द्वारा किया गया जो शिक्षा से जुड़े हुए हैं। कार्यक्रम में बच्चो को विभिन्न विषयों के अंतर्गत 25क पहाड़ा,04अंकों की जोड़,आसपास के अवस्थित वस्तुओं की संमझ,उनके अंग्रेजी व हिंदी में नाम,बुक रिडिंग, ब्यक्तिक कौशल,इमला लेखन इत्यादि की जांच की गई। मूल्यांकन कर्ता के रूप मे शिक्षाविद डी आर कैवर्त, श्री कुन्दन यादव,धर्मेंद्र, नेमसिह पटेल मयंक,महेंद्र एवम श्रीमती सीमा उपाध्याय सहित महाविद्यालयीनछात्र–छात्राओ नेअपनी उपस्थिति देकर कसौटीमहाअभियान को सफल बनाने मे सहयोग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश तिवारी ने छात्र छात्राओं और पालक जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कसौटी महाभियान के तहत बच्चो को उनकी कक्षा के अनुरूप निश्चित अधिगम स्तर पहुंचाना न केवल शिक्षको का बल्कि हम सभी जागरूक पालक और जनप्रतिनिधियों का भी है ।साथ ही पुनीत कार्य का सहभागिता निभाने के लिए सबको प्रेरित किया गया। संकुल प्राचार्य श्री एम एल अहिरवार ने शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए शिक्षक पालक तथा बालक सभी को एकजुट होकर कार्य करने का आग्रह किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी के द्वारा किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी की थीम *सरकारी स्कूल एहर नाव के आय, असल म स्कूल हमर गांव के आय* वास्तव में सरकारी विद्यालयों को आम जनमानस से जोड़ने का एक अभूतपूर्व योजना सिंद्ध हो रही है जिसमें ऐसा पहली बार हो रहा है कि पालक अपने स्वयं की उपस्थिति में अपने बच्चो सहित अन्य बच्चो की स्तर जांच कर संतुष्ट हो रहे हैं। अतः इस कार्यक्रम को लेकर सुबह से पूरे गांव में हर्षोल्लास का वातावरण था।उक्त कार्यक्रम मे शैक्षिक समन्वयक शाबीर खान प्रधानपाठक जलेशराम पटेल, शिक्षकगण डाक्टर सत्यनारायण तिवारी मनोज कुमार ध्रुव, सुरेश कुमार ध्रुव, भोलेश्वर जायसवाल, रामकुमार मार्को, मणिशंकर तिवारी, श्रीमती सुनीता सिन्द्राम, श्रीमती कविता उइके,श्रीमती शैलकुमारी पटेल, एवम श्री महेंद्र गिरि गोस्वामी सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिको ने भाग लिया।