छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत के बाद अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया निगम ने भू माफिया ने सार्वजनिक सड़क को लोहे की गेट और बाउंड्रीवाल उठा कर लिया था कब्जा
दुर्गं। नगर पालिक निगम बघेरा वार्ड क्रमांक 56 में धरसा रोड सार्वजनिक सड़क पर अतिक्रमण भू माफिया द्वारा लोहे की गेट एवं पक्का ब्रान्ड्रीवाल बनाकर अवैध कब्जा कलेक्टर जनदर्शन के शिकायत पर निगमायुक्त हरेश मंडावी ने तत्काल कार्रवाही कर निराकरण करने के लिए भवन अनुज्ञा और अतिक्रमण विभाग को निर्देश दिए।
भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी के मार्गदर्शन पर आज निगम टीम द्वारा कब्जा स्थल में पहुँचकर सार्वजनिक सड़क को जेसीबी की मदद से कब्जा मुक्त किया गया।कार्रवाही के मौके पर सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान,सहायक भवन निरीक्षण विनोद मांझी,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, उडऩदस्ता प्रभारी शिव शर्मा के अलावा निगम के अतिक्रमण टीम मौजूद थे।