छत्तीसगढ़

मनरेगा अंतर्गत लगभग 94 लाख के काम स्वीकृत About 94 lakh works approved under MNREGA

मनरेगा अंतर्गत लगभग 94 लाख के काम स्वीकृत
नारायणपुर 22 फरवरी 2022 – जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पोषण चंद्राकर ने जिले के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु महात्मा गांधी नरेगा सिक्योर सॉॅॅफ्टवेयर के माध्यम से नारायणपुर जिले के नारायणपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पचंायत नाउमुंजमेटा, आमासरा, खड़कागांव, खोड़गांव, कुकड़ाझोर, एड़का, बिंजली और ओरछा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोहकामेटा, कुरूषनार, ओरछा, झारावाही, कोडोली, ओरछा, कंदाड़ी, नेड़नार में आरसीसी नाली निर्माण, सोख्ता गड्ढा, मुर्गी शेड निर्माण, भूमि
 समतलीकरण, डबरी निर्माण, द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण, के कुल 59 कार्यों हेतु 93 लाख 75 हजार के विभिन्न रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत किये है। उक्त कार्याे को पूर्ण करने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्माण कार्याे को योजनाओं का प्रावधानों एवं नियमों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गये है।

Related Articles

Back to top button