धर्म

कब है महाशिवरात्रि, होली, हिन्दू नववर्ष प्रारंभ? देखें मार्च के व्रत एवं त्योहार When is Mahashivratri, Holi, Hindu New Year Begins? See March’s fasts and festivals

अंग्रेजी कैलेंडर का तीसरा माह मार्च कुछ दिनों में ही प्रारंभ होने वाला है. इस माह का प्रारंभ ही महाशिवरात्रि से हो रहा है. इस माह में महाशिवरात्रि (Mahashivratri), होली (Holi), होलिका दहन (Holika Dahan), आमलकी एकादशी, गणगौर व्रत, हिन्दू नववर्ष (Hindu New Year) का प्रारंभ, पापमोचिनी एकादशी, विनायक चतुर्थी, फुलैरा दूज, मीन संक्रांति, बसोड़ा आदि जैसे म​हत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार आने वाले हैं. मार्च माह व्रत एवं त्योहारों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होता है. इसमें हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ भी होता है. चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से हिन्दू नववर्ष शुरु होता है. आइए जानते हैं मार्च के प्रमुख व्रत एवं त्योहारों के बारे में.

मार्च 2022 व्रत एवं त्योहार

01 मार्च, मंगलवार: महाशिवरात्रि
02 मार्च, बुधवार: फाल्गुन अमावस्या
04 मार्च, शुक्रवार: फुलैरा दूज, रामकृष्ण जयंती
06 मार्च, रविवार: विनायक चतुर्थी
08 मार्च, मंगलवार: षष्ठी व्रत
10 मार्च, गुरुवार: नंदगांव में फाग आमंत्रण महोत्सव, रोहिणी व्रत, दुर्गा अष्टमी व्रत, बरसाना में लड्डू होली, होलाष्टक प्रारंभ 

11 मार्च, शुक्रवार: बरसाना में लट्ठमार होली
12 मार्च, शनिवार: नंदगांव में ये लट्‌ठमार होली
14 मार्च, सोमवार: आमलकी एकादशी, रंगभरी एकादशी
15 मार्च, मंगलवार: मीन संक्रांति, प्रदोष व्रत
17 मार्च, गुरुवार: फाल्गुन पूर्णिमा, होलिका दहन, छोटी होली, होलाष्टक समापन, श्रीसत्य नारायण पूजा
18 मार्च, शुक्रवार: होली, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत, शब-ए-बारात, चैतन्य महाप्रभु जयंती, गणगौर व्रत प्रारंभ 

21 मार्च, सोमवार: भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी
22 मार्च, मंगलवार: रंग पंचमी, हिन्दू नववर्ष प्रारंभ, चैत्र माह प्रारंभ
25 मार्च, शुक्रवार: शीतला अष्टमी, बसोड़ा, कालाष्टमी, चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि
28 मार्च, सोमवार: पापमोचिनी एकादशी
29 मार्च, मंगलवार: प्रदोष व्रत
30 मार्च, बुधवार: मासिक शिवरात्रि, रंग तेरस, मधु कृष्ण त्रयोदशी 

 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Sabkasandesh.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

 

Related Articles

Back to top button