मंच पर अपने प्रत्याशी के नाम ही भूल गए भूपेश बघेल, बगल में बैठे नेताओं ने दिलाई याद Bhupesh Baghel forgot the name of his candidate on the stage, the leaders sitting next to him reminded him

प्रयागराज. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सोमवार को संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में कई जनसभाओं को संबोधित किया. शहर की उत्तरी विधानसभा सीट पर चार बार के विधायक रहे पार्टी के दिग्गज नेता अनुग्रह नारायण सिंह (Anugrah Narayan Singh) के समर्थन में की गई जनसभा में भूपेश बघेल प्रत्याशी का नाम ही भूल गए और गलत नाम ले लिया. भूपेश बघेल ने अपना भाषण खत्म करने के बाद अनुग्रह नारायण सिंह का हाथ पकड़ा, लेकिन अनुग्रह की जगह अरुण को वोट देने की अपील करने लगे.
इस दौरान अनुग्रह की जगह अरुण को जिताने की अपील करने पर पीछे बैठे लोगों ने भूपेश बघेल को टोका. भूपेश बघेल को तब एहसास हुआ कि वह प्रत्याशी का नाम गलत ले रहे हैं. इसके बाद उन्होंने अपनी भूल सुधार करते हुए और उनकी जगह पर अनुग्रह को जिताने की अपील की. भूपेश बघेल की गलती पर सभा में आए लोग हंसने लगे.
इस बार यहां कांग्रेस काफी बेहतर प्रदर्शन करेगी
भूपेश बघेल ने इस मौके पर मीडिया से की गई बातचीत में दावा किया कि यूपी में इस बार चौंकाने वाले नतीजे आएंगे और कांग्रेस पार्टी को अप्रत्याशित सफलता मिलेगी. उनसे जब यह सवाल किया गया कि अगर विधानसभा चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिलता है तो कांग्रेसी पार्टी क्या
फैसला लेगी. तो इसका उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा अच्छी बात यही है कि कम से कम अब योगी सरकार के बहुमत में नहीं आने की बात उठने लगी है. भूपेश बघेल ने कहा प्रयागराज कभी कांग्रेस पार्टी का मजबूत गढ़ हुआ करती थी. इस बार यहां कांग्रेस काफी बेहतर प्रदर्शन करेगी.