हिमाचल में Yellow Alert जारी, 22 व 23 को भारी बारिश की चेतावनी Yellow Alert issued in Himachal, warning of heavy rain on 22nd and 23rd

शिमला. पहाड़ी क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम (Weather) में बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से पहाड़ों पर भी धूप खिल रही थी लेकिन एक बार फिर मौसम पलट रह है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मंगलवार और बुधवार (Tuesday and Wednesday) को भारी बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना जताई गई है. इस कारण प्रदेश में येलो अर्लट (Yellow Alert) जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 25 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा. ऐसे में
प्रशासन ने भी लोगों को इस बारे में चेताया है.शिमला के मौसम विज्ञान (Shimla Weather Department) केंद्र ने लोगों सर्तक रहने की सलाह दी है. बता दें कि सोमवार को प्रदेश की राजधानी शिमला सहित सभी जगह मौसम साफ था और लोग धूप का आनंद ले रहे थे. लेकिन एक बार फिर बारिश के कारण मौसम में ठंडक बढ़ सकती है. साथ ही भारी बारिश के कारण यहां आए सैलानियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा, कुल्लू व मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, कुल्लू, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना और मंडी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में इन इलाकों में खास तौर से प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही सैलानियों को भी सलाह दी जा रही है कि अत्यंत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें. साथ ही भारी बारिश में प्रशासन की गाइडलाइंस को फॉलो करें.
जानें कहां कितना रहा आज तापमान
ऊना 27.2
बिलासपुर 25.0
सुंदरनगर 24.7
हमीरपुर 24.4
कांगड़ा 22.8
सोलन 22.2
भुंतर 22.0
चंबा 21.8
धर्मशाला 21.2
शिमला 14.9
कल्पा 9.6
कुफरी 7.7
केलांग 0.4
रविवार रात का तापमान
केलांग माइनस 10.5
कल्पा माइनस 3.0
मनाली 0
कुफरी 0.5
सोलन 2.3
भुंतर 2.4
शिमला 3.8
धर्मशाला 8.2