छत्तीसगढ़
आईटीबीपी 29वीं वाहिनी ने नेलवाड़ में किया सिविक एक्शन कार्यक्रम ITBP 29th Corps did civic action program in Nelvad

आईटीबीपी 29वीं वाहिनी ने नेलवाड़ में किया सिविक एक्शन कार्यक्रम
ग्रामीण स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी हुई आयोजित
नारायणपुर, 21 फरवरी 2022- 29 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत लगातार कार्यरत है। इसके अतिरिक्त सामाजिक उत्थान के कार्यों में भी लगातार अपनी भूमिका निभा रहा है। इसी तारतम्य में ग्राम नेलवाड़ मैं आइटीबीपी सेनानी 29 वी वाहिनी श्री समर बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में 5 ग्रामों के ग्रामीण स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें बागबेड़ा एवं तेरदुल के मध्य फाइनल मैच हुई, जिसमें विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित की गई। साथ ही खिलाड़ियों को खेल सामग्री के तौर पर वालीबाल, फुटबॉल, क्रिकेट संबंधी जरूरी सामग्रियों का वितरण किया गया। –
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 29 वीं वाहिनी के सेनानी श्री समर बहादुर सिंह ने संबोधित करते हुए जानकारी दी कि आइटीबीपी लगातार ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं प्रोत्साहन देने में कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। जिसमें से निकले खिलाड़ियों को आगे बढ़ने हेतु जरूरी प्रयास किए जाते हैं। आइटीबीपी के प्रयासों का नतीजा ही है कि आज अंदरूनी क्षेत्रों के आदिवासी युवक नक्सलवाद विचारधारा से हटकर खेल के प्रति जागरूक हो रहे हैं और खेल में अपना भविष्य तराशने मेहनत कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल लगातार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराती है जिससे ग्रामीण स्तरीय युवाओं को खासा लाभ हुआ है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा पिछले कुछ वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई है। इसके अतिरिक्त जिन विद्यार्थियों को शुल्क संबंधी कोई दिक्कत होती है तो भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल उनकी आर्थिक मदद भी करती है। सिविक एक्शन कार्यक्रम का नतीजा है कि आज अंदरुनी क्षेत्रों के ग्रामीण बिना किसी हिचक के पुलिस एवं बल से सीधे संवाद कर रहे हैं।
आइटीबीपी ग्रामीणों से जुड़ने एवं क्षेत्र के विकास हेतु लगातार प्रयासरत सिविक एक्शन कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। साथ ही कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति भी दी है। जिन्हें

आइटीबीपी द्वारा पुरस्कार स्वरूप पाठ्य सामग्री दी गई। इस अवसर पर श्री समर बहादुर सिंह सेनानी 29 वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, डॉ राहुल रावत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर रूप ज्योति लश्कर पशु चिकित्सा अधिकारी, श्री अखों यू0 सहायक सेनानी एवं कैंप प्रभारी ने, डॉक्टर मृणाल ई.पी. चिकित्सा अधिकारी, सरपंच श्रीमती रानो पोटाई, सोनू करंगा, रूपसाय करंगा, उज्जर सिंह, रामसिंह वड्डे एवम् सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।।